Home रायगढ़ न्यूज आजादी दिवस, तिरंगा संविधान यात्रा और गौ सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस की हुई अहम बैठक

आजादी दिवस, तिरंगा संविधान यात्रा और गौ सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस की हुई अहम बैठक

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कांग्रेस भवन रायगढ़ में 14 से 16 अगस्त तक किये जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा कांग्रेसजनों की उपस्थिति में तैयार की। 14 अगस्त को सभी वार्डों में संविधान यात्रा, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम और 16 अगस्त को गौ सत्याग्रह कार्यक्रम में भाजपा शासन के बाद गोधन किसान योजना बन्द होने के कारण खुले में घूम रहे मवेशियों (गाय, बैल, भैंस) को साथ लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में एसडीएम कार्यालय, जनपद, तहसील कार्यालय के समक्ष जंगी प्रदर्शन कर उन्हें वहां छोड़ा जावेगा।

तय हुए कार्यक्रम में 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे महात्मा गांधी के पोस्टर व तिरंगा ध्वज हाथों में लेकर संविधान की प्रतिज्ञा करते हुए संविधान यात्रा निकाली जावेगी। 15 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे जिला कांग्रेस भवन में कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ध्वजारोहण करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन भी करेंगे। वहीं 16 अगस्त को प्रातः गौ सत्याग्रह कार्यक्रम में समस्त कांग्रेसजन जिला कांग्रेस कार्यालय में एकत्र होकर निगम कमिश्नर कार्यालय ले जाकर वहां उनके सुपुर्द किया जावेगा।

           बैठक कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयंत ठेठवार पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, शाखा यादव प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस, महापौर जानकी काटजू, शेख सलीम नियारिया, नारायण घोरे, हरेराम तिवारी प्रदेश प्रवक़्ता, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, विकाश ठेठवार,उपेंद्र सिंह, संजय देवांगन, कामता पटेल, आशीष शर्मा, वसीम खान, सौरभ अग्रवाल, विनोद कपूर, रानी चौहान, रिंकी पांडेय, अरुणा चौहान, संजय चौहान, रेखा वैष्णव, उर्मिला लकड़ा, कंचन चौहान, यशोदा कश्यप, संजुक्ता सिंह राजपूत, रंजना पटेल, श्रेयांश शर्मा, नरेंद्र जुनेजा, सैय्यद इम्तियाज, विजय टंडन,संजय चौहान,रमेश कुमार भगत,रवि पांडेय, जगदीश सिंह, गौतम प्रसाद महापात्र, सोनू पुरोहित उपस्थित थे।

You may also like