Home रायगढ़ न्यूज श्याम कृपा ऑनलाइन सेंटर में बन रहा था अवैध रेल ई-टिकट

श्याम कृपा ऑनलाइन सेंटर में बन रहा था अवैध रेल ई-टिकट

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज) । रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर अड़भार बाजार चौक स्थित देवांगन मोहल्ले में संचालित श्री श्याम कृपा ऑनलाईन सेन्टर में दबिश देते हुए न केवल दुकानदार को रेलवे के अवैध ई टिकट बनाते पकड़ा, बल्कि रेल अधिनियम के तहत उसकी गिरफ्तारी भी की गई है।

                 रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि 11 मई को उनके नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार एस. ने हमराह बल सदस्यों के साथ मुखबीर सूचना के आधार पर अड़भार पुलिस के सहयोग से बाजार चौक देवांगन मोहल्ला में स्थित श्री श्याम कृपा ऑनलाईन सेन्टर में दबिश दी। वर्दीधारियों ने दुकान संचालक राजेश्वर प्रसाद पिता भुवनेश्वर प्रसाद (23 वर्ष) से रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में पूछताछ एवं इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जांच हेतु नोटिस दिया।

          नियमानुसार आदेश मिलने पर आरपीएफ ने जांच की तो खुलासा हुआ कि राजेश्वर प्रसाद स्वयं के मोबाईल Oppo (F-21 Pro) द्वारा एक नग व्यक्तिगत यूजर आई.डी. क्रमांक- rajesh12war से 7 नग (पूर्व) रेलवे आरक्षित ई टिकट बना चुका था, जिसकी कुल कीमत लगभग 1913 रुपए 60 पैसे है। मामला धारा-143 रेलवे अधिनियम अपराध कारित किया जाना पाये जाने पर दुकान संचालक को अपराध संस्वीकृति उपस्थित गवाहों के समक्ष दर्ज किया गया।

            यही नहीं, राजेश्वर के कब्जे से 7 रेल ई-टिकट तथा सुसंगत इलेक्टॉनिक उपकरणों जप्ती पत्र बनाकर जप्त किया गया। मौका पंचनामा तथा नजरी नक्शा तैयार कर आरोपी को जप्त सम्पत्ति सहित रेसुब पोस्ट रायगढ़ लाने के बाद उसके विरूद्ध धारा-143 रेलवे अधिनियम मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। आरपीएफ रायगढ़ की लगातार टिकट दलालों पर कार्यवाही से हड़कम मच गया है।

You may also like