Home छत्तीसगढ़ छग में 100 और सिनेमा घर हों तो छत्तीसगढ़ी फिल्मों को लगेंगे पंख

छग में 100 और सिनेमा घर हों तो छत्तीसगढ़ी फिल्मों को लगेंगे पंख

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। 26 मई को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मोर छंइहा भुंइहा 2 के प्रमोशन के लिए छालीवुड के डायरेक्टर सतीश जैन के साथ अभिनेता मनु कुरैशी और अभिनेत्री दीक्षा जायसवाल टीम के साथ रायगढ़ पहुंचे। पत्रकारवार्ता में उन्होंने दावा किया कि उनकी इस फ़िल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिलेगा। साथ ही अगर प्रदेश में 100 और सिनेमा घर निर्माण में सरकार पहल करें तो छत्तीसगढ़ी फिल्मों का भविष्य और बेहतर होगा।

                      शहर के रामनिवास टाकीज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ी फिल्मों को नई पहचान दिलाने वाले निर्माता-निर्देशक सतीश जैन ने कहा कि उनकी बनाई चल हट कोनो देख लिही फ़िल्म भले ही नहीं चल पाई तो ले शुरू होंगे मया के कहानी जिस तरह दर्शकों को सिनेमा घरों तक खींचने में सफल हुई, उसी तरह इस बार मोर छंइहा भुंइहा 2 फ़िल्म को भी पब्लिक का भरपूर प्यार मिलेगा, ऐसी उम्मीद है क्योंकि यह संदेशपरक फ़िल्म है। उन्होंने आगे कहा कि मोबाइल के इस दौर में दर्शकों को सिनेमा घरों तक लाने के लिए फ़िल्म के प्रति विश्वास जगाना पड़ता है। छग में ओटीटी का कोई बड़ा प्लेटफॉर्म नहीं है और न ही इसके लिए कोई कंपनी यहां आई है। उन्होंने यह भी कहा कि  वे किसी फिल्म की भविष्यवाणी नहीं करते, बल्कि नए कलाकारों को प्लेटफ़ॉर्म जरूर देते हैं।

                   वहीं, अपने अभिनय से युवा दिलों की धड़कन बने छालीवुड हीरो मनु कुरैशी कहते हैं कि छैया भुइयां फ़िल्म नहीं, बल्कि ऐसा इमोशन है जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के समय मोर छंइहा भुंइहा फ़िल्म के अब दूसरे भाग में काम मिलना किस्मत की बात है। उन्होंने जताई कि यह फ़िल्म उनकी किस्मत को गोल्डन पैन से जरूर लिखेगी।

       मोर छंइहा भुंइहा 2 में किस्मत आजमा रहीं अभिनेत्री एल्सा घोष और दीक्षा जायसवाल भी डायरेक्टर सतीश जैन की इस फ़िल्म में काम करने को अपना सौभाग्य बताते हुए दर्शकों से खूब प्यार पाने की आस भी रखती हैं। उन्होंने 24 मई को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी इस फ़िल्म को लेकर कहा कि इसे भी पहले की तरह दर्शक पलकों पर बैठाकर उत्साह बढ़ाएं।

You may also like