रायगढ़। जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर में छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक कर्मचारी संघ के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई। इसमें प्रांताध्यक्ष युद्धेश्वर सिंह ठाकुर, प्रांतीय सचिव धीरज पलेरिया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष नागेश्वर मौर्य और प्रांतीय कार्यकारिणी समेत पूरे छत्तीसगढ़ के जिला न्यायालय से न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं रायगढ़ जिला के अध्यक्ष चंदन कुमार साहू, सचिव धनेश्वर प्रसाद साहू एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में कर्मचरियों की समस्याओं को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। दरअसल, कर्मचारी वेतन संगति को लेकर काफी हतोत्साहित हैं और कर्मचारियों के अन्य कई सारे मुद्दे आज भी लंबित है। उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा यदि उक्त समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो कर्मचारी आगामी दिनों में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए बैठक में प्रस्ताव पर पारित किया गया।
यही नहीं, आगामी 7 एवं 8 जुलाई को काली पट्टी लगाकर व 23 जुलाई को कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेंगे। उसके बाद भी अगर कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का प्रस्ताव पारित किया गया।