Home छत्तीसगढ़ रासेयो शिविर में शताधिक विद्यार्थी सीखेंगे जीवन के गुर

रासेयो शिविर में शताधिक विद्यार्थी सीखेंगे जीवन के गुर

by SUNIL NAMDEO

कोसीर/सारंगढ़ (सृजन न्यूज़)। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के महानदी किनारे बसे गांव अंडोला में कल 6 दिसंबर से 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त शिविर का आयोजन रखा गया है। इस शिविर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर और पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल सारंगढ़ इकाई के विद्यार्थी शामिल होंगे।

          राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की इस वर्ष की थीम मेरा युवा भारत व डिजिटल साक्षरता के लिए युवा विषय पर विद्यार्थियों का शिविर रहेगा। 7 दिन तक गांव में विभिन्न विषयों पर चर्चा और परिचर्चा तथा गांव को विभिन्न विषयों पर जागरूक करने के साथ स्वयं भी इस शिविर में स्वयं सेवक जीवन के गुर सीखेंगे ल। शिविर का उद्घाटन 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे किया जाएगा।

                       उद्घाटन सत्र में कोसीर स्कूल से संस्था प्रमुख प्राचार्य एसपी भारती सारंगढ़ इकाई से सुदीप्त प्रधान, कार्यक्रम अधिकारी विशेषर खरे, राजकुमार जांगड़े की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। संयुक्त शिविर में प्रति दिवस अलग-अलग कार्यक्रम होंगे, जिसकी रूपरेखा संयुक्त टीम द्वारा तैयार किया गया।

You may also like