Home रायगढ़ न्यूज डेंगू के खिलाफ लड़ाई में शताधिक लोगों ने किया रक्तदान

डेंगू के खिलाफ लड़ाई में शताधिक लोगों ने किया रक्तदान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सेवा समर्पण समिति की सारंगढ़-बिलाईगढ़ इकाई के तत्वावधान और डॉ. भीमराव अंबेडकर यूथ फोरम के सहयोग से गत 10 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर में शताधिक लोगों ने ब्लड डोनेट कर समाजसेवा के क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया।

               बीते शुक्रवार प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक सामुदायिक भवन, समलाई मंदिर परिसर बिलाईगढ़ में सेवा समर्पण समिति सारंगढ़-बिलाईगढ़ और डॉ. भीमराव अंबेडकर यूथ फोरम ने ब्लड डोनेट कैम्प लगाया। यह आयोजन नगर में फैल रहे डेंगू बीमारी को ध्यान में रखकर किया गया था। रक्तदान को महादान माना जाता है। किसी पीड़ित को यदि समय पर रक्त उपलब्ध हो जाए तो यह उसके लिए संजीवनी का कार्य करती है।

               रक्तदान महादान के उदेश्य से 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। जनहित के इस कार्यक्रम में रक्त दानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।यह जानकारी डॉ. भीमराव अंबेडकर यूथ फोरम सारंगढ़-बिलाईगढ़ के डॉ. प्रकाश कुर्रे ने दी।

You may also like