Home छत्तीसगढ़ एक्स पर पूरे दिन ट्रेंडिंग करता रहा #हमर_विष्णु_भैया अभियान

एक्स पर पूरे दिन ट्रेंडिंग करता रहा #हमर_विष्णु_भैया अभियान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायपुर (सृजन न्यूज)। रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर प्रदेश में माता-बहनों ने बड़े ही उत्साह से अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध यह विशेष पर्व मनाया। इस अवसर पर आज X पर #हमर_विष्णु_भैया अभियान दिनभर ट्रेंडिंग करता रहा।

                               बहनों ने महतारी वंदन, पीएम आवास योजना की स्वीकृति और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए एक्स पर पोस्ट किए। पूरे प्रदेशवासियों की इस अभियान में भागीदारी रही।

                बता दें कि जनसंपर्क विभाग द्वारा आज रक्षाबंधन के विशेष अवसर पर हैशटैग अभियान #हमर_विष्णु_भैया अभियान चलाया गया। इसमें पूरे छत्तीसगढ़वासियों ने विष्णु सरकार का आभार जताया।

You may also like