Home रायगढ़ न्यूज ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मेजबान रायगढ़, कोरबा, रायपुर ने पहले रोज जीता गोल्ड मेडल

ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मेजबान रायगढ़, कोरबा, रायपुर ने पहले रोज जीता गोल्ड मेडल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नगर में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शनिवार को रायगढ़ क्लब में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा शुभारंभ किया गया था। इस मुकाबले में पूरे प्रदेश से 400 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। मुकाबले में प्रथम दिन रायगढ़, कोरबा और रायपुर के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीते।

                 रायगढ़ क्लब में रविवार को बहुत सी कैटेगरी के खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में अंडर 45 केजी पुरुष में प्रथम रौनक निषाद (रायगढ़), द्वितीय प्रियांशु चौहान (अंबिकापुर), तृतीय वरुण सोनवानी (सूरजपुर), चतुर्थ अर्नव शर्मा (दुर्ग) अंडर 48 केजी पुरुष में क्रमशः विनीत बरबरीक (कोरबा), जतिन शर्मा (कोरबा), सुखदेव साहू (रायगढ़), सचिन घृतलहरे (बिलासपुर) अंडर 51 केजी पुरुष में क्रमशः किशन दास मानिकपुरी (रायपुर) ,युगांतर सिंह (बिलासपुर), शिवांश पांडेय (रायपुर),भूपेंद्र कुमार (सूरजपुर) पहला दूसरा तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया।

          विजेता खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में पधारे मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह चौधरी (घरघोड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष), श्याम कुमार गुप्ता (कराते संघ),अतिथि गण लायंस क्लब प्राइड की अध्यक्षा श्रीमती आशा बेरीवाल और श्रीमती मनीषा ऋषि वर्मा ने मेडल पहना कर सम्मानित किया। उनके साथ ही ताइक्वांडो संघ के प्रदेश महासचिव अनिल द्विवेदी, जिला अध्यक्ष अशोक बट्टीमार, सचिव आरती सिंह ने भी खिलाड़ियों को मेडल पहना कर शुभकामनाएं दी।

           तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप में 7 जुलाई को आखिरी मुकाबला होगा। शाम को इस चैंपियनशिप का समापन समारोह आयोजित किया गया है। रायगढ़ में आयोजित इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रदेश व जिला ताइक्वांडो संघ जी जान से लगा है।

You may also like