Home रायगढ़ न्यूज राजीव गांधी नगर का सरकारी हाईस्कूल बना हायर सेकेंडरी स्कूल

राजीव गांधी नगर का सरकारी हाईस्कूल बना हायर सेकेंडरी स्कूल

by SUNIL NAMDEO

छात्रहित में वित्तमंत्री ओपी चौधरी की सराहनीय पहल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में राजीव गांधी नगर के शासकीय हाईस्कूल को अब हायर सेकेंडरी स्कूल के रूप में उन्नयन कर दिया गया है। इस बहुप्रतीक्षित निर्णय से क्षेत्र के विद्यार्थियों और अभिभावकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

                              संकुल राजीव गांधी नगर के प्राचार्य मुन्नीराम रात्रे ने शिक्षा के विकास में रूचि रखने वाली, एसएमडीसी (स्कूल प्रबंधन एवं विकास समिति) की अध्यक्ष श्रीमती शीला तिवारी का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके सतत प्रयासों और दूरदर्शिता के कारण यह सपना साकार हो पाया। प्राचार्य श्री रात्रे ने कहा कि विद्यालय का हायर सेकेंडरी में उन्नयन केवल एक संस्था का विकास नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की भावी पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य की नींव है। श्रीमती शीला तिवारी का मार्गदर्शन और प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है। उनके अथक प्रयासों और विभागीय समन्वय से ही आज यह ऐतिहासिक उपलब्धि संभव हो सका।

               उल्लेखनीय है कि वर्ष 1987 से क्षेत्र में संचालित विद्यालय का प्राथमिक विद्यालय से माध्यमिक, माध्यमिक से हाई स्कूल और हाई स्कूल से हायर सेकेंण्डरी तक की यात्रा में अनवरत श्रीमती तिवारी के अथक प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अब तक राजीव गांधी नगर और आसपास के दर्जनभर मोहल्लों के विद्यार्थी हाईस्कूल तक की शिक्षा यहीं प्राप्त करते थे, परंतु कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए उन्हें दूरस्थ स्कूलों की ओर रुख करना पड़ता था। इससे न केवल आर्थिक व समय की हानि होती थी, बल्कि छात्राओं की शिक्षा भी प्रभावित होती थी। अब हायर सेकेंडरी की सुविधा स्थानीय स्तर पर मिल जाने से विद्यार्थियों को राहत तो मिलेगी ही, साथ ही शिक्षा में निरंतरता भी बनी रहेगी। 

                          एसएमडीसी अध्यक्ष श्रीमती शीला तिवारी ने बताया कि विद्यालय उन्नयन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों, पालकों और शिक्षकों के साथ मिलकर हमने बार-बार जिला शिक्षा अधिकारी व विभागीय अधिकारियों से संपर्क करते हुए विद्यालय की वास्तविक स्थिति व जरूरतों को प्रस्तुत किया। यह केवल मेरे नहीं, हम सभी की सामूहिक जीत है। आने वाले समय में स्कूल में विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों संकाय शुरू करने की योजना है, ताकि विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन कर सकें।
         विद्यालय के हायर सेकेंडरी में उन्नयन की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्र-छात्राओं व पालकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कई पालकों ने कहा कि अब उनके बच्चों को सुरक्षित और अपने क्षेत्र में ही गुणवत्तापूर्ण उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मिलेगी, जिससे उनका भविष्य सुदृढ़ होगा। प्राचार्य श्री रात्रे ने बताया कि जल्द ही कक्षाओं के निर्माण, प्रयोगशाला, पुस्तकालय और खेल सुविधाओं के विकास हेतु प्रस्ताव भेजे जाएंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं और पालकों से अपील की कि वे शाला विकास में सक्रिय सहयोग दें।

                        स्कूल में स्मार्ट क्लास, विज्ञान उपकरण, पुस्तक भंडार और अन्य आधारभूत सुविधाओं के लिए योजना तैयार की जा रही है। इसके साथ ही छात्रवृत्ति योजनाएं और कैरियर गाइडेंस सेमिनार भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। हाईस्कूल राजीव गांधी नगर का हायर सेकेंडरी में उन्नयन क्षेत्रीय शिक्षा के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। यह निर्णय न केवल वर्तमान विद्यार्थियों के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक सुनहरा अवसर है। एसएमडीसी अध्यक्ष श्रीमती शीला तिवारी और प्राचार्य मुन्नीराम रात्रे की प्रतिबद्धता ने शिक्षा के नए द्वार खोल दिए हैं।

You may also like