Home रायगढ़ न्यूज 1500 से ज्यादा स्वच्छता दीदी, सफाई कर्मी और परिजनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

1500 से ज्यादा स्वच्छता दीदी, सफाई कर्मी और परिजनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

by SUNIL NAMDEO

प्रधानमंत्री आवास योजना, जीवन ज्योति बीमा सहित विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। निगम कार्यालय परिसर में स्वच्छता दीदी, सफाईकर्मी एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य जांच के लिए सोमवार को हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया था। स्वास्थ्य जांच शिविर में 1500 से ज्यादा स्वच्छता दीदी, सफाई कर्मी एवं उनके परिजन लाभान्वित हुए।

                कार्यक्रम में डॉक्टरों द्वारा स्वच्छता दीदी एवं सफाई कर्मी को अपने कार्य करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां की जानकारी दी गई। मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने कैंप पर पहुंच कर बीपी, शुगर की जांच कराते हुए स्वच्छता दीदियों, सफाई कर्मियों को अपने और परिवार जनों के स्वास्थ्य की अच्छे से जांच करने की बात कही। कमिश्नर  सुनील कुमार चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी। उन्होंने किराए के मकान में रहने वाले स्वच्छता दीदी और सफाई कर्मी को मेडिकल कॉलेज के पास स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में एक साथ आवंटन करने और किराए के समान ही आसान किस्तों की सुविधा देने की बात कही।

                    इसी तरह कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी को अपने स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को डॉक्टर को बताने और उनके द्वारा बताए गए जांच और इलाज की सुविधा लेने कहा गया। नेता प्रतिपक्ष पूनम दिबेश सोलंकी ने सभी विभिन्न योजनाओं के स्टॉल का भ्रमण करते हुए और स्वच्छता दीदी, सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य जांच करने की बात कही। दोपहर 12 बजे से न्यू ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट परिसर पर हेल्थ कैंप शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक चला। कैंप में मेडिकल मोबाइल यूनिट के चार बस की टीम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की डॉक्टर सहित हेल्थ टीम ने सेवाएं दी। कैंप में स्वच्छता दीदी, सफाई कर्मियों एवं उनके परिवारजनों 1500 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें आवश्यकता पड़ने पर जरूरी ब्लड यूरीन की भी जांच की गई। सभी को उनके जांच के आधार पर निःशुल्क दवाइयां दी गई।

                    हेल्थ कैंप में विभिन्न योजनाओं के स्टाल भी लगाए गए थे, जिसमें ढाई सौ से ज्यादा लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म भरे। इसी तरह ढाई सौ से ज्यादा लोगों ने बीमा पॉलिसी के फॉर्म लिए और 200 से ज्यादा लोगों ने मजदूर पंजीयन के फॉर्म भरे। शिविर में उपायुक्त सुतीक्षण यादव, पार्षद प्रतिनिधि शाखा यादव सहित निगम के अधिकारी व  कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

You may also like