रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा व्यवसायिक परिसर व नवनिर्मित मकान वाले क्षेत्रों में सर्वे किया गया। मौके पर उन्होंने जलजमाव वाले जगहों को साफ करते हुए वहां दवा का छिड़काव किए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां आसपास रहने वाले लोगों को समझाईश दी कि छोटी-छोटी असावधानियों से डेंगू के लक्षण मिलते है। चूंकि, डेंगू का लार्वा साफ एवं ठहरे हुए पानी में पनपता है इसलिए डेंगू के केसेस को रोकने के लिए सबको सतर्कता बरतना आवश्यक है।
डेंगू मच्छर एवं वाहक एडिज एजिप्टी की पहचान एवं मच्छर के काटने तथा संक्रमण फैलाने वाले डेंगू वायरस के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डेंगू के लक्षणों के आधार पर ही इसका इलाज किया जाना रहता है। विशेष एवं गंभीर अवस्था में मरीजों को भर्ती करके इलाज उपलब्ध कराया जाता है। भर्ती के दौरान कुछ ऐसे मरीजों का जिनका प्लेटलेट की मात्रा अत्यधिक कम हो जाने पर फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा एवं प्लेटलेट उपलब्ध कराया जाता है तथा डेंगू रोकथाम के उपाय बताए गए।
जैसाकि मुख्य रूप से कूलर में एक हफ्ता से रखा हुआ स्थिर एवं साफ पानी, बिना ढंके हुए प्लास्टिक एवं सीमेंट टैंक का साफ पानी, फ्रिज के पीछे ट्रे, गमले में जमा हुआ पानी, पशु एवं पक्षियों के लिए पात्र में रखा साफ पानी, नारियल के खोल, टूटे हुए बर्तन एवं डिस्पोजल, गड्ढों में बारिश का जमा हुआ साफ पानी, टायरों में जमा हुआ साफ पानी, अन्य ऐसे स्थान या वस्तु जिसमें स्थिर साफ पानी जमा हो रहा है वहां डेंगू के मच्छर पनपते हैं इसलिए व्यर्थ पड़े हुए पात्रों को पलट कर रखे उन्हें खुला न रहने दें।
आयुक्त नगर निगम ने शहरी क्षेत्र के समस्त वार्डों के आधार पर हाईरिस्क वार्डो का जिक्र करते हुए बताया कि इन क्षेत्रों से ही डेंगू प्रकरण की संख्या में वृद्वि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत ड्यूटीरत अधिकारी, कर्मचारियों सुपरवायजर, मितानिन पर्यवेक्षक, मितानिन के द्वारा पूर्ण रूप से घरों का सोर्स रिडक्शन का कार्य किया जा रहा है। बचाव के उपाय-डेंगू मच्छर से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखना चाहिए, नालियों में जला हुआ मोबिल, मिट्टी तेल का छिड़काव करना चाहिए। हमेशा फुल आस्तीन के वस्त्र पहनना चाहिए, रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही आम जनता से अपील की जा रही है, की रायगढ़ जिले को डेंगू मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें।
कंट्रोल रूम नंबर करें संपर्क
डेंगू से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ में स्थापित कंट्रोल रूम नं. 9893362364 में संपर्क कर सकते हैं।