Home रायगढ़ न्यूज डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ से लैस एमएमयू वाहनों में हो रही स्वास्थ्य जांच

डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ से लैस एमएमयू वाहनों में हो रही स्वास्थ्य जांच

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश और सीएमएचओ डॉ. एफआर निराला के मार्गदर्शन में आरईसी फाउंडेशन प्रबंधन से मोबाइल मेडिकल यूनिट( डॉक्टर्स फॉर यू) द्वारा जिले के शहर सहित मैदानी और दूरस्थ अंचल के गांवों में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्य योजना (रूट मैप) तैयार कर जिले के दूरस्थ अंचल के ग्रामों में भेजा जा रहा है, जहां लोगों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

                        मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफआर निराला ने बताया कि प्रत्येक एमएमयू वाहन में चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, फार्माशिष्ट, लैब टेक्नीशियन उपलब्ध हैं। एमएमयू सभी सुविधाओं से लैस रहेगी, जिसमें लैब टेस्ट, दवा और उपचार की व्यवस्था है। विकासखंड के जनसंख्या के आधार पर सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के लिए 2-2 और बरमकेला के लिए 1 एमएमयू डॉक्टर आपके द्वार (डॉक्टर्स फॉर यू) सेवा कर रहा है।

                         उल्लेखनीय है कि कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने 7 अगस्त 2024 को इन पांच मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहन को कलेक्टोरेट सारंगढ़ में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

You may also like