Home रायगढ़ न्यूज कार्यकर्ताओं की रंग लाई मेहनत – राधेश्याम राठिया

कार्यकर्ताओं की रंग लाई मेहनत – राधेश्याम राठिया

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। लोकसभा चुनाव में रायगढ़ क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई इसलिए कांग्रेस पिछड़ गई। साथ ही जनता जनार्दन से मिले आशीर्वाद ही उनके जीवन की जमापूंजी है।

मतगणना स्थल में मीडिया से बातचीत में श्री राठिया ने कहा कि जिस तरह ईवीएम से काउंटिंग का रिजल्ट बीजेपी के पक्ष में है, उसे देख पूरी उम्मीद है कि रायगढ़ सीट में भगवा ध्वज लहराएगा। उन्होंने आगे कहा कि चुनावी बाजी में भाजपा की अधिकृत जीत की घोषणा के साथ ही क्षेत्रीय विकास उनकी प्राथमिकता होगी।

राधेश्याम राठिया ने यह भी कहा कि रायगढ़, जशपुर और सारंगढ़ तीनों जिले में मुख्यमंत्री के सहयोग से विकास की गंगा बहाने में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। वहीं, नैसर्गिक सुंदरता से भरपूर जशपुरांचल में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावे हर वो काम होंगे जो मौजूदा हालात में रायगढ़ लोकसभा के लिए जरूरी है।

You may also like