Home रायगढ़ न्यूज सांपखड़ जंगल में अधेड़ शख्स की मिली अर्धनग्न लाश

सांपखड़ जंगल में अधेड़ शख्स की मिली अर्धनग्न लाश

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ओड़िशा बॉर्डर से लगे सांपखड़ जंगल में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में अर्धनग्न लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। चूंकि, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है इसलिए शव को अस्पताल के मर्च्यूरी रूम में रखा गया है। यह घटना शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।


            पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर ग्राम विश्वनाथपाली और कोसमपाली के बीच सांपखड़ जंगल की तरफ गए लोगों के होश उस समय फाख्ते हो गए, जब डोंगरी में एक व्यक्ति अचेत हालत में पड़ा मिला। चूंकि, केवल अंडर वियर पहने अधेड़ शख्स के शरीर से कोई हरकत नहीं हुई। ऐसे में ग्रामीणों ने मौके की नजाकत को भांप तत्काल इसकी सूचना नजदीकी थाने में दी।


               थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर ने मातहत स्टाफ को घटना स्थल रवाना किया। मौके का जायजा लेने वाले वर्दीधारियों ने आसपास के लोगों से काफी पूछताछ की, मगर मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। यही वजह है कि फिलहाल शव को लावारिस मानते हुए उसे केजीएच के मर्च्यूरी रूम में रखवाया गया है। नियमानुसार 72 के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल में जुटी है।

You may also like