शिवरीनारायण (सृजन न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और जांजगीर लोकसभा के सह प्रभारी गुरुपाल सिंघ भल्ला पामगढ़ विधानसभा के शिवरीनारायण में आर्थिक, व्यवसायिक एवं व्यापारिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित व्यापारिक स्नेह सम्मेलन में शामिल हुए।
विधानसभा क्षेत्र के व्यापारियों ने 2014 में मोदी सरकार आने के बाद जो बदलाव आया, उस पर खुलकर अपनी बातें रखते हुए अपनी समस्या भी गिनाई। वहीं, उन्होंने छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष में व्यापार के क्षेत्र में और क्या सुधार रखें, इस पर भी अपनी राय दी। वही लोकसभा के सह प्रभारी गुरुपाल सिंघ भल्ला ने भी उनकी बातों से सहमति जताते हुए केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व तक उनकी बाते पहुंचाने का वादा करते हुए 2014 से केंद्र में नरेंद्र भाई मोदी की रणनीति तथा व्यापारिक नीति को समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ वायदा भी किया कि जिस विश्वास के साथ उन्होंने 2023 में छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली सुशासन सरकार बनाने के लिए सहयोग किया, उनके विश्वास में कहीं भी कमी नहीं आएगी।
इस व्यापारिक स्नेह सम्मेलन में जांजगीर लोकसभा के प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय, संतोष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल सहित पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के व्यापारिक बंधु शामिल हुए।