Home रायगढ़ न्यूज बजरंग पारा स्कूल में वृहद पालक-शिक्षक बैठक संपन्न

बजरंग पारा स्कूल में वृहद पालक-शिक्षक बैठक संपन्न

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शासन के निर्देशानुसार आज शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बजरंगपारा में वृहद पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पालक, एसएमसी, एसएमडीसी के सदस्य, स्थानीय जन प्रतिनिधि के रूप में वार्ड पार्षद श्रीमान उसत राम भट्ट की उपस्थिति विशेष रही। 

          कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की पूजा कर की गई। प्रधान पाठिका श्रीमती रजनी ठाकुर ने आगंतुकों का स्वागत उद्बोधन दिया। वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सुजाता साहू, श्रीमती राधाप्यारी पटेल, मनीष कुमार नेगी और श्रीमती शशि सरोज बेक ने शासन से प्राप्त एजेंडा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पालकों से चर्चा भी की। पर्यावरण की सुरक्षा एवं प्राकृतिक आपदा से बचाव के तरीकों को बताते हुए एक पेड़ माँ के नाम योजना एवं हर घर तिरंगा अभियान के बारे में बताया गया।

You may also like