Home रायगढ़ न्यूज महाराजा अग्रसेन की कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा

महाराजा अग्रसेन की कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। नगर का अग्र समाज अपने आराध्य महाराजा अग्रसेन की 5148 वीं जयंती मना रहा है। जयंती कार्यक्रम 22 सितंबर से ही प्रारंभ हो गए हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार की 70 से अधिक प्रतियोगिताएं हुई। वहीं, 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन का जन्मदिन है। अग्र समाज जयंती के उपलक्ष्य पर महाराजा श्री की भव्य शोभायात्रा निकालेगा।

                गुरुवार शाम 4 बजे स्थानीय गांधी गंज स्थित अग्रसेन मंदिर से आरती के पश्चात यह शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो श्याम टॉकीज चौक, एमजी रोड, अग्रसेन चौक, गौरीशंकर मंदिर चौक, पुत्री शाला रोड से लाल बिल्डिंग होती हुई हटरी चौक, गद्दी चौक, सुभाष चौक से वापस गंज जाएगी। इस शोभायात्रा को आकर्षक बनाने के लिए महाराजा अग्रसेन के पांच घोड़े का रथ एवं चार घोड़ा बग्गी बाहर से बुलाई गई है।

                      इन बग्गी में महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्र रहेंगे एवं रथ में महाराजा अग्रसेन स्वयं विराजमान होंगे। इसके साथ ही घंटा पार्टी, ढोल धमाल, डीजे यात्रा की सुबह बनाएंगे। अग्रसेन सेवा संघ और अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने नगर के अग्र बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में इस शोभायात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।

You may also like