Home रायगढ़ न्यूज राज्यपाल ने शिक्षक दिवस पर रायगढ़ के शिक्षाविद नंदकिशोर सतपथी को किया सम्मानित

राज्यपाल ने शिक्षक दिवस पर रायगढ़ के शिक्षाविद नंदकिशोर सतपथी को किया सम्मानित

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिले के लैलूंगा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला नवामुड़ा के प्रधान पाठक श्री नंदकिशोर सतपथी को शिक्षक दिवस पर महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान केवल एक शिक्षक का नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा जगत, लैलूंगा क्षेत्र और विशेषकर उत्कल ब्राह्मण समाज का गौरव है।

           उत्कल ब्राह्मण समाज के सक्रिय सदस्य श्री सतपथी ने शिक्षा को केवल किताबों तक सीमित न रखते हुए बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास, संस्कार, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और आधुनिक शिक्षा पद्धतियों पर विशेष जोर दिया। उनकी यही दूरदृष्टि और कार्यशैली उन्हें विद्यार्थियों और समाज में विशेष पहचान दिलाती है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। नवामुड़ा स्कूल के विद्यार्थी, अभिभावक, सहकर्मी शिक्षक और ग्रामीण इस सम्मान को समाज और शिक्षा परिवार की जीत मान रहे हैं।

                उत्कल समाज के प्रमुख अरुण पंडा एवं वरिष्ठजनों ने कहा कि नंदकिशोर सतपथी ने अपने कार्यों से न केवल विद्यालय और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे उत्कल ब्राह्मण समाज का मान बढ़ाया है। वे आज समाज और शिक्षा जगत के सच्चे दीपस्तंभ हैं।

You may also like