Home रायगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह पर सरकारी महकमा लगाएंगे प्रदर्शनी

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह पर सरकारी महकमा लगाएंगे प्रदर्शनी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ 5 नवंबर को संध्या 5.30 से शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में होगा। राज्योत्सव समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया होंगे।

       छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह के शुभारंभ के अवसर पर 5 नवम्बर को संध्या 6.30 बजे से शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। सुश्री गीतिका वैष्णव एवं साथी कलाकार गणेश वंदना एवं राज्यगीत की प्रस्तुति देंगे। तत्पश्चात स्नेहा परिमिता स्वाईन एवं साथी (शरद वैष्णव) द्वारा कथक शिव वंदना-अद्र्धनारीश्वर एवं ओ.पी.जिंदल स्कूल तराईमाल करमा लोक नृत्य पर प्रस्तुति देंगे।

             इसी तरह पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तमनार द्वारा संबलपुरी लोक नृत्य, सेन्ट टेरेसा स्कूल रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, साधुराम विद्या मंदिर रायगढ़ द्वारा भरतनाट्यम वाराह अवतार, सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, सेन्ट जेवियर स्कूल रायगढ़-लावणी, मराठी लोक नृत्य पर प्रस्तुति देंगे। समारोह में देवेश शर्मा जसगीत की प्रस्तुति देंगे। इसी तरह श्रीमती पूजा जैन एवं समूह, रायगढ़ द्वारा कथक तथा रायगढ़ के विजय सिंह एवं समूह छत्तीसगढ़ी लोक मंच पर प्रस्तुति देंगे।

                               राज्योत्सव के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिनमें पुलिस अधीक्षक, राजस्व विभाग, जिला पंचायत, कौशल उन्नयन, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, रेशम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, समाज कल्याण विभाग, नगर पालिक निगम, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग/डीएमसी रायगढ़, वन विभाग, श्रम विभाग, लोनिवि सेतु/एनएच विभाग, लोनिवि (भ./स.)/(ई.एण्ड एम)विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संसाधन विभाग, क्रेडा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आयुर्वेद विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, खाद्य विभाग, बैकिंग संस्थान (लीड बैंक) शामिल है। इसी तरह स्व-सहायता समूह की महिलाओं की ओर से तैयार किए जाने वाले उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्व-सहायता समूह अपने उत्पादों से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगायेंगे। जिनमें स्थानीय उत्पादों और महिलाओं की ओर से बनाए गए उत्पादों को दर्शाया जाएगा।

You may also like