Home रायगढ़ न्यूज शासकीय अभिभाषक केजी स्वर्णकार नहीं रहे

शासकीय अभिभाषक केजी स्वर्णकार नहीं रहे

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शासकीय अभिभाषक केजी स्वर्णकार नहीं रहे। आज 10 जुलाई की सुबह उनका देहावसान हो गया।

                 73 वर्षीय केजी स्वर्णकार कानून के ज्ञाता होने के साथ मिलनसार, मृदुभाषी और समाजसेवी प्रवृत्ति के थे। वे अधिवक्ता भावेश स्वर्णकार के पिता थे। दिवंगत स्वर्णकार अपने पीछे पत्नी, बेटे और 2 बेटी समेत भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।आज शाम 4 बजे कोतरा रोड स्थित निवास स्थान से उनकी शवयात्रा निकलेगी। वहीं जूटमिल कयाघाट के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।

जिला अधिवक्ता संघ ने जताया शोक

                 शासकीय अभिभाषक केजी स्वर्णकार के निधन पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश शर्मा और सचिव शरद पांडेय ने शोक व्यक्त करते हुए दुख की इस विकट घड़ी में स्वर्णकार परिवार को सम्बल प्रदान करने के लिए ईश्वर से विनम्र प्रार्थना भी की है।

You may also like