Home रायगढ़ न्यूज गौ अभ्यारण्य भाजपा सरकार की अच्छी सोच, जल्द हो अमल

गौ अभ्यारण्य भाजपा सरकार की अच्छी सोच, जल्द हो अमल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

गौठान के वजह से बंद कांजी हाउस को शुरू करे सरकार – टीकाराम पटेल

धरमजयगढ़/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। लावारिश गाय-बैल या अन्य पालतू जानवर जो आज किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वे  सड़कों में आवागमन को बाधित कर रहे हैं। ऐसे जानवरों के लिए गौ अभ्यारण्य भाजपा सरकार की अच्छी सोच है। यह कहना है प्रदेश के भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल का।

           प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि लावारिश पशु आज लोगों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। पूर्ववर्ती सरकार के नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के तहत चल रहे गौठान के वजह से सभी कांजी हाउस को बंद कर दिया गया था, जिससे गौ पालक किसान निर्भीक होकर अपने पालतू पशुओं को लावारिश छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौ अभ्यारण्य के लिए कांसेप्ट तैयार करने और प्रारंभ होने में समय लगेगा। इससे पहले सरकार सभी कांजी हाउस को खोलने के लिए आदेशित करें।

                        भाजपा नेता ने यह भी कहा कि मवेशियों को खुले में छोड़ने देने से मवेशी तस्करों की भी चांदी हो गया है।मवेशियों को हांककर बूचड़ खाने तक पहुंचाने में सफल हो रहें हैं और इससे मोटी रकम कमा रहे हैं। वहीं कई किसान आवारा मवेशियों से परेशान होकर कृषि कार्य छोड़ रहें हैं और जो कृषि कार्य कर रहे हैं वे किसान भी बहुत ही परेशान हैं। रात्रि में सड़क में चलना दुभर हो रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें आवारा बेजुबान पशु मारे जा रहे हैं और जनहानि भी हो रही है।

           टीकाराम पटेल ने ऐसे पशु पालकों से भी निवेदन किया है कि अपने पालतू पशुओं को घर पर रखें या उसका निरंतर देखभाल करते रहें। कई पशुपालक केवल दुग्ध देते तक घर में रखते हैं और बाद में लावारिश छोड़ देते हैं जो न्यायोचित नहीं है।

You may also like