Home रायगढ़ न्यूज गोमती साय ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिताजी को दी श्रद्धांजलि

गोमती साय ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिताजी को दी श्रद्धांजलि

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता हरिराम अग्रवाल के स्वर्गवास के बाद उनके निवास स्थान चैतन्य नगर कॉलोनी में मुलाकात और शोक संवेदना प्रकट करने रायगढ़ के पूर्व सांसद एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी पहुंचे।

    श्रीमती गोमती साय ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के दिवंगत पिता हरिराम अग्रवाल के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। श्रीमती गोमती साय के साथ गुरूपाल सिंघ भल्ला, सुभाष पांडेय, ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, डिग्रीलाल साहू, आदित्य शर्मा (टिंकू महाराज), नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, सुमित शर्मा, निकुंज शर्मा, गगन कातोरे, ज्योति पटेल, लक्ष्मी पटेल, दीपे जटाल, पप्पू जटाल, दक्ष यादव आदि कार्यकर्ता एवं नेतागण पहुंचे थे।

   वहीं, रायगढ़ के गणमान्य नागरिक, ग्रामीण अंचल के कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक, पत्रकार बंधु भी पूर्व विधायक विजय अग्रवाल से भेंट करने पहुंचे। इसमें प्रमुख रूप से सुनील रामदास अग्रवाल, शिक्षाविद अंबिका वर्मा, अनूप शर्मा, बॉबी घई, नवीन अग्रवाल, कमल जिंदल, संजय जिंदल, बंटी चोपड़ा, राजेश भारद्वाज, दिनेश शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, नटवर अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, कमल अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, सुभाष चिराग, स्टेशन सेवा समिति से सनत शुक्ला, दिनेश अग्रवाल, विवेक रंजन सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम नारायण मौर्य, राजेश सिंह, अजय अग्रवाल, नगर पंचायत पुसौर उपाध्यक्ष मोहित सतपथी, विजय सेलिनो स्टील, डॉ. रामकुमार अग्रवाल, श्यामू मित्तल, सुभाष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सुनील जिंदल, कैलाश गर्ग, संजय एनआर, वरिष्ठ पत्रकार अनिल गर्ग, सतनाम छाबड़ा, प्रमोद अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार शमशाद अहमद, हरिशंकर गौरहा, विनय पांडेय, दीनदयाल कॉलोनी से हरिशंकर धीवर, शिवरात्रि कहरा, मुकेश पटेल, रामेश्वरी बाई चंद्रा, लोचन प्रसाद प्रधान, यशवंत प्रधान बड़े भंडार, राजकुमार रनभाटा, चरण भारती बरपाली, प्रदीप श्रृंगी, परदेसी मिरी, रंजू संजय, राकेश रात्रे, जुगनू राठौर, विद्यानंद प्रधान, त्रिनाथ गुप्ता, डोलनारायण गुप्ता, हरिशंकर भोय प्रमुख रूप से शामिल हैं।

You may also like