Home रायगढ़ न्यूज गोगा नवमी मेला और छड़ी निशान यात्रा 27 अगस्त को

गोगा नवमी मेला और छड़ी निशान यात्रा 27 अगस्त को

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गोगा नवमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस पावन अवसर पर जाहरवीर गोगा बाबा की पवित्र छड़ी निशान यात्रा 27 अगस्त को दोपहर 4 बजे गौरीशंकर मंदिर रोड स्थित अग्रोहा भवन से पूजा करने के बाद गोगा मेड़ी मंदिर में चढ़ाने के लिए निकाली जावेगी। प्रतिवर्ष की तरह जूटमिल स्थित गोगा मेड़ी मंदिर में भव्य मेला का आयोजन भी किया गया है।

                  पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा की मुख्य छड़ी के साथ गुरु गोरखनाथ की भी विशेष छड़ी बड़ी धूमधाम से निकाली जा रही है। यात्रा को भव्यता देने के लिए मंदिर में गंगा आरती की तर्ज पर वाराणसी के पंडितो के द्वारा बाबा की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया है। इसके अलावा बिलासपुर से धुमाल बैंड, ढोल, कर्मा बाजा, जगह-जगह पुष्प वर्षा, आतिशबाजी आदि की व्यवस्था भी यात्रा की भव्यता देने के लिए की गई है।

                   गोगा नवमी के अवसर पर सभी भक्त अपनी अपनी बंधी हुई राखी भी चढ़ाते हैं। समस्त नगरवासी इस पवित्र छड़ी यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य के भागी बने। जो भी श्रद्धालु भक्त छड़ी (निशान) उठाना चाहते हैं, वे अधिक जानकारी के लिए रजत बजीनिया (मोंटी) 8225888885 और शक्ति अग्रवाल (DPS) 9165533333 से संपर्क कर सकते हैं।

You may also like