Home छत्तीसगढ़ युवा उत्सव में बेटियों ने लोकगीत से बांधा समां

युवा उत्सव में बेटियों ने लोकगीत से बांधा समां

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)।आईएएस प्रखर चंद्राकर एसडीएम सारंगढ़ और विभावरी ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में सारंगढ़ के खेलभाटा मैदान में विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव 2024 का शुभारंभ किया गया।

            इसमें स्कूली बालक और बालिकाओं ने लोकगीत, नृत्य, कविता लेखन, भाषण, चित्रकला, हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद आदि का प्रदर्शन किया। इस उत्सव में कई विद्यालय के छात्राओं ने एकल और सामूहिक लोकगीत का गायन किया। निर्णायक दल के माणिक लाल मेहर ने प्रतिभागियों के उम्दा गायन की तारीफ करते हुए उनके गायन व संगीत में रियाज का प्रोत्साहन देते हुए ईनाम और शुभकामनाएं दी।

              इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के मुकेश कुर्रे, श्यामलाल चौहान, माणिक लाल मेहर, दिनेश प्रताप सिंह, धनेश्वरी पटेल, प्रभा सिंह, रामभूषण तिवारी, प्रभारी खेल अधिकारी कौशल ठेठवार, व्यायाम शिक्षक आरती शुक्ला, राजाराम उरांव, ममता साहू आदि उपस्थित थे।

You may also like