रायगढ़,। वैवाहिक रिश्ता तय होने के बजाए टूटने से अवसाद में डूबी एक युवती ने घर में चुनरी से फांसी लगाते हुए अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह दुखद प्रसंग शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
मामले की विवेचना कर रहीं सहायक उपनिरीक्षक कुसुम कैवर्त्य ने बताया कि समीपस्थ ग्राम जोरापाली में शनिवार शाम उस समय हड़कम्प मच गया, जब वहां रहने वाली कुसुम चौहान पिता स्व. दिलीप चौहान (24 वर्ष) को पड़ोसियों ने घर के म्यांर में बंधे चुनरी के फंदे पर लटकते हुए देखा। बदहवास लोगों ने फंदा काटते हुए छटपटा रही युवती को आनन-फानन में वाहन व्यवस्था कर मेडिकल कॉलेज ले गए। चिकित्सकों ने सघन उपचार शुरू किया, लेकिन चंद सांसें गिनते ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए।
रविवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए चौहान परिवार को सौंपते हुए पुलिस ने उनका बयान भी कलमबंद किया। परिजनों के मुताबिक पिता की मौत के बाद कुसुम अपनी मां और विधवा बहन के साथ रहती थी। कुसुम की मां राजमहल होटल में सफाई कर्मचारी है। कुसुम से शादी के लिए कई रिश्ते भी आए, मगर उसका कद छोटा होने के कारण बात बनने की जगह टूट जाती। यही वजह रही कि मांगलिक रिश्ता तय नहीं होने से वह दुखी रहती थी। ऐसे में युवती का जीवन से मोहभंग होते ही उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। बहरहाल, मर्ग कायम करते हुए कोतरा रोड जांच पड़ताल कर रही है।