Home छत्तीसगढ़ मां कौशलेश्वरी की भूमि में घासीदास समारोह 20 नवंबर से

मां कौशलेश्वरी की भूमि में घासीदास समारोह 20 नवंबर से

by SUNIL NAMDEO EDITOR

पद्मश्री उषा बारले, लोक कलाकर गोरेलाल बर्मन का सांस्कृतिक कार्यक्रम 21 और 22 नवंबर को

कोसीर/सारंगढ़ (सृजन न्यूज़)। सांस्कृतिक नगरी मां कौशलेश्वरी की ऐतिहासिक भूमि में कल यानी 20 से 22 नवंबर तक 3 दिवसीय संत गुरु घासीदास की जयंती कार्यक्रम की तैयारी आयोजक समिति द्वारा किया जा रहा। यह कार्यक्रम कोसीर बस्ती अंदर में होगा।

                      गुरु घासीदास जयंती समारोह में अलग-अलग दिन कार्यक्रम में समाज के अतिथि होंगे। प्रथम दिवस जनजागृति लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्रीमती पद्मा मनहर, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद खटकर होंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन लोक कलाकार गोरेलाल बर्मन अपनी प्रस्तुति देंगे। इस दिन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे, विशिष्ट अतिथि भाजपा से श्रीमती देवकुमारी लहरे, श्रीमती सरिता जायसवाल होंगे।

            कार्यक्रम के अंतिम दिवस 22 नवंबर को पद्मश्री उषा बारले का पांडवानी कार्यक्रम होंगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज और श्याम सुंदर जांगड़े होंगे। चूंकि, मंडल पारा में यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित हो रहा है, इसलिये इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है।

You may also like