गुरुकुल क्रिकेट अकादमी करा रहा अंडर 14 ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर 14 ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का रोमांचक मैच क्रिकेट क्रिक किंगडम विरुद्ध जीसीए के मध्य खेला गया।
जीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 27 ओवर में 247 रन बनाएं। जीसीए की तरफ से सबसे ज्यादा रन अंकुश 82 रन बनाएं। शौर्य सिंह ने 27 रनों की पारी खेली और आरव शर्मा ने 22 रन बनाएं। क्रिक किंगडम की तरफ से विवेक ने 6 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट लिए और वही आवेश और गौरव ने दो-दो विकेट लिया।
247 रनों का पीछा करने उतरी क्रिक किंगडम की टीम मात्र 55 रनों में आल आउट हो गई। इसमें पीयूष के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया। गुरुकुल की ओर से अंकुश ने 5 और विकास ने 3 विकेट लिए। इस तरह आज का मैच गुरुकुल ने 192 रनों से अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच अंकुश रहे, जिन्होंने 46 गेंदों में 82 रन साथ ही 5 विकेट लिया।

