Home रायगढ़ न्यूज नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में गौरीश्री बेहरा अपना जौहर दिखाएंगे

नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में गौरीश्री बेहरा अपना जौहर दिखाएंगे

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कला और संस्कार धानी नगरी की बेटी गौरीश्री बेहरा ने
छत्तीसगढ़ स्टेट SGFI 2024 बैडमिंटन कॉम्पटीशन में चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करते हुए कामयाबी के झंडे गाड़े हैं।

    राज्य स्तरीय खेल संघ ने बताया कि SGFI बैडमिंटन खेल राज्य स्तरीय टूर्नामेंट सरगुजा जिला में 1 से 4 सितंबर तक चले बैडमिंटन खेल में राज्यभर से आए अपने प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य का चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। गौरीश्री बेहरा ने क्रमशः श्रेया कोचर , दुर्ग को 21/5, नताशा, सरगुजा को 21/7 तिश्या मलकानी, दुर्ग 21/10, प्रीत आहूजा, रायपुर को 21/6, सेमीफाइनल में जसप्रीत कौर, दुर्ग को 21/9 और अन्विता द्विवेदी, रायपुर को 21/13 का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी को हराते हुए फाइनल में जीत हासिल की।

          अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते अंडर 19 का विजय श्री का खिताब अपने नाम कर गौरीश्री बेहरा ने 4 दिवसीय इस राज्य स्तरीय U – 19, बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए आगामी नेशनल चैंपियनशिप महाराष्ट्र मध्य प्रदेश में होने वाली टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से शीर्ष खिलाड़ी के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगी। गौरीश्री के पिता लक्ष्मी प्रसाद बेहरा, माता सरिता बेहरा और परिवार जीत की इस शानदार प्रदर्शन पर खुशियों से सराबोर हैं।

                              गौरीश्री बेहरा के स्कूल संत माइकल इंग्लिश मीडियम के प्रिंसिपल सुशील एक्का ने गौरीश्री को खेल के लिए हमेशा ही प्रोत्साहन और सदैव हौसला बढ़ाते हुए उनका सहयोग मार्गदर्शन करते हैं। गौरीश्री के कोच छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष अकरम खान एवं सचिव सौरभ पंडा ने गौरीश्री बेहरा को हमेशा अपने बैडमिंटन के विशेष अभ्यास कला सिखाते हुए प्रेरणा दिए। उन्होंने इस जीत के लिए गौरीश्री बेहरा को आशीर्वाद एवं दी और नेशनल चैंपियनशिप में उनके विजेता बनने के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं ज्ञापित किया।

You may also like