रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शासकीय किशोरी मोहन त्रिपाठी कन्या महाविद्यालय रायगढ़ में डॉ. चंद्रकुमार साहू के प्राचार्य का पदभार ग्रहण करने के बाद NSUI जिला सचिव गौरव साव अपने टीम के साथ पहुंचे और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
आपको बता दें कि प्राचार्य ने प्रभार संभालने के बाद महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। प्रिंसिपल सीके साहू ने कहा कि महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के प्रयास किया जाएगा। इसी के साथ छात्र-छात्राओं के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं समस्त सुविधाओं के विकास के लिए संयुक्त प्रयास किया जाएगा।
यही नहीं, प्राचार्य ने यह भी कहा कि कन्या महाविद्यालय परिसर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही साथ पारदर्शी प्रशासन सहयोग पूर्ण कार्य पद्धति के विकास पर भी बल दिया जाएगा।