Home रायगढ़ न्यूज डेंगू से लड़ने गर्ल्स कॉलेज में हुआ श्रीथियॉन दवा छिड़काव : गौरव

डेंगू से लड़ने गर्ल्स कॉलेज में हुआ श्रीथियॉन दवा छिड़काव : गौरव

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के शासकीय केएमटी गर्ल्स कॉलेज में बारिश का पानी भारी भर गया था। इसके कारण डेंगू के संभावित बढ़ने के खतरे को देखते हुए एनएसयूआई के जिला सचिव गौरव साव की पहल पर तत्काल श्रीथियॉन दवा का छिड़काव कार्य किया गया।

                   छात्र नेता गौरव साव ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि डेंगू के जमे हुए साफ पानी में पनपता है इसलिए सड़कों के गड्ढों, घर के आंगन या पीछे के गड्ढों, कूलर, फ्रिज के ट्रे, कबाड़ी सामानों, फूलदान, पुराने टायर, नारियल की कोटली, गमले आदि में भी पानी जमा है तो इससे डेंगू मच्छर पनप सकते हैं। अपने आसपास के ऐसे साफ पानी जमा होने के स्थान को साफ एवं खाली करना है और धूप पर सूखना है। जब डेंगू के मच्छर पनपेंगे ही नहीं, तो डेंगू बीमारी होगा भी नहीं, इसलिए अपने घर या आसपास जहां पर भी साफ पानी का जमाव हो, वहां एंटी लार्वी दवा का छिड़काव करें या फिर उसे सुखाकर खाली कर दें।

                   छात्र नेता गौरव साव ने छात्राओं से अपील की है कि अपने परिवार के सदस्यों को जानकारी देने और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी डेंगू के फैलने और उसके बचाव के उपाय भी बताए। उन्होंने तेज बुखार, सिर में तेज दर्द, आंखों में दर्द, हाथ पैर में जकड़न, शरीर की त्वचा में लाल चलते बनना आदि के लक्षण हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या मितानिन से संपर्क कर डेंगू जांच कराने की सलाह भी दी।

            शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप से बचने जनजागरूकता, सोर्स रिडक्शन, एंटी लार्वी साइट दवा का छिड़काव, फागिंग, जले हुए मोबिल का छिड़काव संबंधित कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कॉलेजों विद्यार्थियों को भी डेंगू से बचने के उपायों की जानकारी दी गई। स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजगता से छात्राओं का प्रयास हो तो निश्चित ही स्वस्थ जीवन की कल्पना होगी। इसमें रायगढ़ के पिछले वर्षों के आंकड़े को देखा तो डेंगू ने मकड़जाल सा बना लिया है पर सजगता से नागरिकों ने इसे दूर करने का प्रयास किया है। यदि जिला प्रशासन महत्वपूर्ण योजनाओं में इस घातक बीमारी के निवारण को शासकीय योजना में शामिल कर ले तो निश्चित ही आगामी दिनों में रायगढ़ डेंगू मुक्त होने का प्रयास होगा।

You may also like