Home छत्तीसगढ़ गरबा आयोजकों की पुलिस ने ली क्लास, कहा – डीजे बजाई तो खैर नहीं

गरबा आयोजकों की पुलिस ने ली क्लास, कहा – डीजे बजाई तो खैर नहीं

by SUNIL NAMDEO

रायपुर (सृजन न्यूज)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले ने सिविल लाईन रायपुर स्थित सी-04 भवन के सभाकक्ष में रायपुर के विभिन्न रास गरबा आयोजन समितियों के प्रतिनिधियों की बैठक आहूत की गई। इस दौरान बैठक में विभिन्न रासगरबा आयोजन समितियों के प्रतिनिधि के मौजूद रहें।

                       बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ने रासगरबा आयोजकों को अपने-अपने आयोजन के संबंध में संबंधित थाना क्षेत्र में सूचना देने के साथ-साथ गरबा आयोजन के दौरान सुरक्षा हेतु स्वयं की व्यवस्था से बाउंसर, वॉलेंटियर एवं सुरक्षा गार्ड तैनात करने तथा एंट्री के पूर्व सभी को चेक करने हेतु निर्देशित किया गया। गरबा आयोजकों को गरबा आयोजन के दौरान डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित होने की पुनः जानकारी देते हुए साउण्ड सिस्टम को हाकोर्ट की गाइडलाइन के तहत निर्धारित डेसीमल और समय सीमा तक बजाने के निर्देश दिये गये।

         योजकों को यह भी निर्देश दिये कि रास गरबा आयोजनों के क्षमता के अनुरूप ही पासेस बांटने के निर्देश दिये, जिससे प्रवेश के दौरान विषम स्थिति निर्मित न हो साथ ही आयोजक रास गरबा आयोजन में पार्किंग की सुचारू व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया गया। रासगरबा कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की फुहड़ता,नशे का सेवन नहीं होनी चाहिये।इस संबंध में निर्देश देते हुए कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, गरिमामय ढंग से परम्परागत तरीके से मनाने निर्देशित किया गया।

You may also like