Home रायगढ़ न्यूज विजयपुर के घर में चलता था जुआ, 13 जुआरी सपड़ाए, 12 मोबाइल, हजारों रुपए और कार तक को ले गई पुलिस

विजयपुर के घर में चलता था जुआ, 13 जुआरी सपड़ाए, 12 मोबाइल, हजारों रुपए और कार तक को ले गई पुलिस

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के चक्रधर नगर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बोईरदादर के गोपालपुर स्थित एक ऐसे मकान में छापा मारा, जहां जो अघोषित जुआ था। वर्दीधारियों ने 13 जुआरियों के फड़ से न केवल हजारों रुपए और 12 मोबाइल पाया, बल्कि कार भी बरामद हुई।

एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर डीएसपी अभिनव उपाध्याय और टीआई प्रशांत राव के नेतृत्व में साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने की। बीते रात्रि गश्त के दौरान डीएसपी अभिनव उपाध्याय और टीआई प्रशांत राव के नेतृत्व पर साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विजयपुर के एक मकान पर जुआ रेड की कार्यवाही की गई।

  डीएसपी अभिनव उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोईरदादर चौक के आगे विजयपुर में ओमप्रकाश मिश्रा अपने घर पर बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर जुआ खिला रहा है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर डीएसपी अभिनव द्वारा थाना चक्रधरनगर और साइबर सेल की संयुक्त टीम का बनाकर रात्रि करीब 2 बजे मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कीई।

                  ओमप्रकाश शर्मा समेत 13 व्यक्तियों को जुआ खेलते पुलिस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 26,430 रुपए नगद 12 मोबाइल और एक ग्रैंड विटारा कार की जप्ती की गई है। आरोपियों पर थाना चक्रधरनगर में धारा 4,5 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

जानिए कौन जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे

  1. ओमप्रकाश मिश्रा पिता अनिल कुमार मिश्रा उम्र 24 वर्ष साकिन विजयपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़
  2. रामू बंजारे पिता स्व. साधराम बंजारे उम्र 36 वर्ष साकिन मौदहापारा थाना जूटमिल
  3. नबीम अहमद पिता शकील अहमद उम्र 30 वर्ष साकिन मधुबन पारा थाना कोतवाली जिला रायगढ़
  4. सुल्तान मिर्जा पिता अहमद मिर्जा उम्र 26 वर्ष साकिन चांदमारी थाना कोतवाली जिला रायगढ़
  5. अरूण जायसवाल पिता धनेश्वर जायसवाल उम्र 30 वर्ष साकिन कबीर चौक थाना जूटमिल
  6. अनिल देवांगन पिता तीजराम देवांगन उम्र 39 वर्ष साकिन हाउसिंग बोर्ड कालोनी चक्रधरनगर थाना चक्रधरनगर
  7. मोहम्मद वसीम पिता बरकत मोहम्मद उम्र 39 वर्ष साकिन बीड़पारा थाना कोतवाली जिला रायगढ़
  8. प्रशांत मिश्रा पिता सुकदेव मिश्रा उम्र 22 वर्ष साकिन गोपालपुर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़
  9. अमित सिदार पिता रोहित सिदार उम्र 32 वर्ष साकिन गोढ़ी थाना तमनार जिला रायगढ़
  10. चन्द्रदेव चौहान पिता चक्रधर चौहान उम्र 30 वर्ष साकिन महलोई थाना तमनार जिला रायगढ़
  11. किशन महिलाने पिता स्व0 सुकालु महिलाने उम्र 36 वर्ष साकिन मौधापारा थाना जूटमिल
  12. चतुर सिंह सिदार पिता स्व0 बलीराम सिदार उम्र 41 वर्ष साकिन बाजार पारा तमनार थाना तमनार जिला रायगढ़
  13. स्वयं बहिदार पिता दुपत बहिदार उम्र 26 वर्ष साकिन बाजार पारा तमनार शामिल हैं।

You may also like