43
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले के धरमजयगढ़ में पुलिस ने शील चौक के पास जुआ फड़ पर छापेमारी करते हुए 5 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों पर जुआ प्रतिषेध और प्रतिबंधक कार्रवाई की है।
कल, 4 सितंबर की रात धरमजयगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम को मुखबिर से सूचना मिली कि धरमजयगढ़ कॉलोनी के शील चौक के पास कुछ लोग 52 पत्ती ता
श से जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने सहायक उप निरीक्षक डेविड टोप्पो के नेतृत्व में टीम गठित की और तुरंत कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की और जुआ खेलते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ये जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे :-
- राम सरकार (26 वर्ष), निवासी धरमजयगढ़ कॉलोनी
- आकाश दास (32 वर्ष), निवासी धरमजयगढ़ कॉलोनी
- नरेश बंजारा (26 वर्ष), निवासी नरईटिकरा, धरमजयगढ़
- भोलू कर (28 वर्ष), निवासी धरमजयगढ़ कॉलोनी
- सुशील सरकार (45 वर्ष), निवासी धरमजयगढ़ कॉलोनी शामिल है।
पुलिस ने जुआ फड़ से 3050
रुपये, 52 पत्ती ता
शऔर एक प्लास्टिक बोरी जब्त की। आरोपियों के खिलाफ थाना धरमजयगढ़ में धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है और थाना प्रभारी ने पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है।