Home रायगढ़ न्यूज रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल का निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 27 जुलाई को, मोतियाबिन्द का भी होगा उपचार

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल का निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 27 जुलाई को, मोतियाबिन्द का भी होगा उपचार

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के अध्यक्ष रोटे. आशीष महमिया ने बताया कि क्लब द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 27 जुलाई  को सिद्धेश्वर हॉस्पिटल कोतरा रोड थाने के पीछे रायगढ़ में किया जा रहा है। यह आयोजन डॉ. शिवकुमार नायक के सहयोग से किया जाएगा। इस प्रोग्राम के चेयरमैन रोटे. गौरव अग्रवाल एवं रोटे. रितेश अग्रवाल हैं।

                  इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में रोटरी क्लब रायगढ़ रॉयल द्वारा रायगढ़ शहर एवं आसपास के लोगों को निःशुल्क नेत्र की जांच की जाएगी। जांच के बाद फ्री में दवाई एवं जरूरतमंद को पावर का चश्मा भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही मोतियाबिंद का चेकअप भी निःशुल्क कराया जाएगा। मोतियाबिंद से पीड़ित जरूरतमंद पेशेंट का निःशुल्क ऑपरेशन भी क्लब द्वारा कराया जाएगा। कैंप का आयोजन नेत्र डॉक्टर शिवकुमार नायक के साथ मिलकर सिद्धेश्वर हॉस्पिटल कोतरा रोड थाने के पीछे रायगढ़ में किया जा रहा है। मानवता की सेवार्थ लगाए जा रहे इस नेत्र जांच शिविर को सभी अपना सहयोग प्रदान करें।

                          रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है। रजिस्ट्रेशन हेतु निम्न मोबाइल नंबर 9499104991 एवं 9827233011 में सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 10 से रात 8 बजे तक है और इसकी अंतिम तिथि 26 जुलाई है। अपील की गई है कि 27 जुलाई की सुबह 10 बजे से सिद्धेश्वर हॉस्पिटल रायगढ़ में अपने आसपास या जान पहचान में जिसे भी आंखों की जांच करनी हो या मोतियाबिंद की समस्या हो उसे कैंप में जरूर लाए। निवेदन है कि लाने से पहले रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा ले, आने वाले मरीज़ का जल्द से जल्द उपचार शुरू कर सके।

                अध्यक्ष रोटे. आशीष महमिया एवं सचिव रोटे.अंकित अग्रवाल ने अपील की है कि क्लब मानव सेवा के लिये नेक कार्य करने जा रहा है। आप और हम सब मिलकर इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने का प्रयास करे। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में प्रोग्राम चेयरमैन के साथ क्लब के सभी सदस्य अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं।

You may also like