Home रायगढ़ न्यूज राजीव गांधी नगर स्कूल के पीटीएम में हुआ समय के सदुपयोग पर फोकस

राजीव गांधी नगर स्कूल के पीटीएम में हुआ समय के सदुपयोग पर फोकस

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के वार्ड नंबर 36 राजीव गांधी नगर स्थित शासकीय हाई स्कूल राजीव गांधी नगर में 6 अगस्त को मेगा पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में शिक्षा में गुणवता के विकास के लिए स्कूलों में पालकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के क्रम में यह आयोजन किया गया।

             मेगा पालक-शिक्षक बैठक में संकुल राजीव गांधी नगर अन्तर्गत सभी स्कूलों के एसएमसी, एसएमडीसी अध्यक्ष जिनमें श्रीमती शीला तिवारी अध्यक्ष एसएमसी, एसएमडीसी राजीव गांधी नगर, जीवर्धन चौहान अध्यक्ष एसएमसी शासकीय प्राथमिक शाला चमड़ा गोदाम, भीमराव यादव अध्यक्ष एसएमसी शासकीय प्राथमिक शाला नवीन सोनूमुड़ा, मोटिवेशनल स्पीकर श्री साहू अध्यक्ष, महिला बाल विकास अधिकारी आईसीडीएस शहर नितेन रंजन बेहरा उपस्थित हुए।

              मेगा पीटीएम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं वंदना से प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात हाई स्कूल के बच्चों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाया। अतिथियों का संकुल प्राचार्य मुन्नीराम रात्रे, संकुल सीएसी नंदकिशोर वैष्णव, प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों के द्वारा पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन प्रा. शा. चमड़ा गोदाम की प्रधान पाठक श्रीमती गायत्री शर्मा ने किया। मेगा पीटीएम कार्यक्रम में सबसे पहले मोटिवेशनल स्पीकर श्री साहू द्वारा आज के वृहत पालक-शिक्षक बैठक के उददेश्यों को बेहद रोचक तरीके से बताया गया। उन्होंने पालकों को उनके घर पर किये जा सकने वाली तकनीकों द्वारा बच्चों के समय का सदुपयोग करते हुए उन्हे शिक्षा से जोड़ने के लिए मोटिवेट किया।

                         कार्यक्रम की अगली कड़ी में मेगा पालक शिक्षक बैठक के आयोजन के उददेश्यों की पूर्ति करते 12 बिंदुओं जिनमें घर में बच्चों की पढाई के अनुकुल वातावरण, दिनचर्या का निर्धारण, घर में बच्चों व उनके माता-पिता के मध्य शिक्षा से संबंधित संवाद, बच्चों को शाला में बेझिझक बोलने के लिए प्रोत्साहित करना, परीक्षा के समय परीक्षा के तनाव से मुक्ति, बौद्धिक स्तर बढ़ाने पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, नई शिक्षा नीति 2020 अनुरूप बैगलेस डे के उददेश्य एवं लाभ, विद्यार्थियों की आयु व कक्षा अनुरूप स्वास्थय परीक्षण एवं पोषण, बच्चों को आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र बनवाने की जानकारी, पौष्टिक एवं रूचिकर भोजन उपलब्ध कराने के लिए न्यौता भोज का आमंत्रण,नविभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति की जानकारी, विभिन्न एजुकेशनल डिजीटल प्लेटफार्म की जानकारियों पर श्रोताओं ने प्रकाश डाला।

              मेगा पालक शिक्षक बैठक कार्यक्रम में नितेन रंजन बेहरा (महिला बाल विकास अधिकारी आईसीडीएस शहरी) ने पालकों एवं बच्चो को संबोधित किया। उन्होने बताया कि वे स्वयं शासकीय स्कूल में विद्याअध्ययन कर आज इस पद पर पहुंचे हैं। उन्होंने पीटीएम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पालकों को बच्चों को रूचिकर लगे, ऐसे कुछ टिप्स भी बताए।
कार्यक्रम में शिक्षा के विकास में रूचि रखने वाली संकुल राजीव गांधी नगर अन्तर्गत प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल की एसएमसी एवं एसएसडीसी की अध्यक्षा एवं वरिष्ट भाजपा नेत्री श्रीमती शीला तिवारी ने बच्चों व पालको को अपने आशीर्वचन में मेगा पालक-शिक्षक बैठक के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा उनके सर्वागींण विकास मे शिक्षको के साथ पालकों की भी महती भूमिका है। शैक्षिक समन्वयक नंदकिशोर वैष्णव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

You may also like