Home रायगढ़ न्यूज घरघोड़ा में लगा पहला जन समस्या निवारण शिविर, 2440 फरियादियों की सुलझी समस्या

घरघोड़ा में लगा पहला जन समस्या निवारण शिविर, 2440 फरियादियों की सुलझी समस्या

by SUNIL NAMDEO EDITOR

दूरस्थ अंचल में समस्याओं का निराकरण व शासन की योजनाओं को पहुंचाना हमारा लक्ष्य-कलेक्टर कातिकेया गोयल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन अब लोगों तक पहुंच रहा है। जिले का पहला जनसमस्या निवारण शिविर घरघोड़ा के दूरस्थ ग्राम बरौनाकुंडा में लगाया गया। यहां आसपास के 14 ग्राम पंचायतों के निवासियों के समस्याओं और आवेदनों का निराकरण किया गया।

                कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा कि लंबे समय बाद जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य दूरस्थ अंचल में आप तक पहुंचकर आपकी समस्याओं का निराकरण करना और शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, इसलिए सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी यहां पहुंचे है। आप सभी शासन की इन योजनाओं के बारे में जाने, समझें और उनका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्ता पूर्वक निराकरण आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। महिलाओं के स्वास्थ्य और बच्चों में कुपोषण स्तर की नियमित जांच पर उन्होंने बल दिया और लोगों से भी अपील किया कि जागरूक होते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान दें। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि विभागों के स्टाल में जाकर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में खून की जांच करवाएं। जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना वे अपना कार्ड जरूर बनवाएं। आधार कार्ड में त्रुटि तो है तो उसे भी सुधार करवाये। जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया।

           जनपद अध्यक्ष श्रीमती सहोद्रा राठिया ने इस अवसर पर कहा कि यह जिला प्रशासन की अभिनव पहल है। जो दूरस्थ अंचल के गांवों में जन समस्या निवारण शिविर लगाकर जिला स्तर के सभी अधिकारी यहां के निवासियों के समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे है। उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज एक साथ शासन की सभी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है आप अपनी आवश्यकतानुसार योजनाओं का लाभ उस विभाग के काउंटर पर जाकर अवश्य लें। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने शिविर स्थल पर हर काउंटर का निरीक्षण कर वहां विभागीय अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों व उनके निराकरण पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।

                   शिविर में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य संतोष राठिया, जनपद अध्यक्ष घरघोड़ा श्रीमती सहोद्रा राठिया, अरुणधर दीवान, सहनू राम पैंकरा, नरेश बेहरा, जेनेश्वर मिश्रा, श्रीमती फूलो बाई, श्रीमती ममता अशोक पंडा, रमेश गुप्ता, डॉ. राजेश पटेल, एसडीएम रमेश मोर, तहसीलदार  विकास जिंदल, जनपद सीईओ लैलूंगा विरेन्द्र राय, ईई पीएचई परीक्षित चौधरी, सीएमएचओ डॉ. बीके चंद्रवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी तरशिला एक्का, उप संचालक कृषि अनिल वर्मा, सहायक संचालक मत्स्य एमके पाटले, ईई विद्युत विभाग रामकुमार राव सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

14 पंचायतों में 1 सप्ताह तक आवेदन लेने लगा कैंप
जन समस्या निवारण शिविर आयोजित होने से पूर्व बरौनाकुंडा सहित आसपास के 14 पंचायतों में 3 से 8 जुलाई तक लोगों से उनके आवेदन, मांग और शिकायत लेने के लिए शिविर लगाए गए। प्राप्त आवेदनों की छंटाई कर संबंधित विभागों में निराकरण के लिए भेजा गया। इस अवधि में 2 हजार 729 आवेदन प्राप्त हुए थे। जन समस्या निवारण शिविर में इनमें से निराकृत 2440 की जानकारी आवेदकों को दी गई। शिविर के दिन 584 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने शेष आवेदनों का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निराकरण करते हुए आवेदकों को सूचित करने के लिए निर्देशित किया।
विभागों ने बताया शासन की योजनाओं का कैसे लें लाभ
जन समस्या निवारण शिविर में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने मंच से शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित हितग्राहियों को बताया कि इन योजनाओं का लाभ कैसे लिया जा सकता है। इसमें स्वास्थ्य, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राजस्व, कृषि, पुलिस, मछली पालन, उद्यानिकी, खाद्य, श्रम, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाय, वन, रेशम, जल संसाधन, एनआरएलएम, शिक्षा, सहकारिता, अपेक्स बैंक, डाक विभाग, आदिवासी विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने शासन की हितग्राही मूलक योजनाएं और उनके लाभ लेने की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी।

एक पेड़ मां के नाम रोप गए पौधे
जन समस्या निवारण शिविर के अंत में स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल सहित कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों ने वृक्षारोपण कर लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस अवसर पर पीपल, आम, आंवला आदि पौधे लगाए गए।
हितग्राहियों को मिला विभागीय योजनाओं का लाभ
जन समस्या निवारण शिविर के दौरान हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं के तहत सहायता राशि, सामग्री व प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना अंतर्गत सुश्री नैना बेहरा को 20 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा गया। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा सिंचाई पम्प व बीज वितरण किया गया। पशु पालन विभाग द्वारा मिनरक मिक्चर, पेंशन शाखा द्वारा पेंशन प्रमाण-पत्र, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा वन पट्टा व आय, निवास प्रमाण-पत्र, मछली पालन विभाग द्वारा आईस बॉक्स व जाल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड व सिकल कार्ड मौके पर बनाए गए। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को गणवेश वितरण के साथ दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। मौके पर हितग्राहियों के मनरेगा जॉब कार्ड भी बनाया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों का अन्नप्रासन्न करवाया गया।

You may also like