Home छत्तीसगढ़ सुशासन के 1 पूरे होने पर लगा किसान मेला

सुशासन के 1 पूरे होने पर लगा किसान मेला

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर बिलाईगढ़ ब्लॉक में जैविक खेती योजना के तहत एक महत्वपूर्ण किसान मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य किसानों को जैविक खेती के लाभ और उसके तरीके के बारे में जागरूक करना था।

                                         कृषि विभाग ने इस मौके पर विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए थे, जहां किसानों को कृषि के नए तकनीकों और उपायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खेती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इस अवसर पर बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, कलेक्टर धर्मेश साहू, जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, जिला कृषि अधिकारी भी मौजूद रहे।

                       किसानों को जैविक खेती को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और इसके पर्यावरणीय लाभों पर भी चर्चा की। किसान मेला ने किसानों को उन्नत खेती की तकनीकों और जैविक खेती के प्रति जागरूक किया, जो क्षेत्र में कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण में सहायक सिद्ध होगा।

You may also like