रायगढ़ (सृजन न्यूज)। आधी रात कमरे से उठकर शौचालय जाने के दौरान एक किसान अपने घर के बरामदे में ऐसे गिरा कि सीने में चोंटे आने पर उसकी जिंदगी ही खत्म हो गई। यह घटना पड़ोसी जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ की है। पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कनकबीरा चौकी अंतर्गत ग्राम छोटे खरवानी में रहने वाला में धनुर्जय पटेल (74 वर्ष) खेती किसानी करता था। गत 19 सितंबर को परिजनों के साथ खाना खाकर बुजुर्ग सो गया। आधी रात लगभग 2 बजे पेशाब लगने पर वह कमरे से उठकर शौचालय जाने के लिए बरामदे में पहुंचा ही था कि अचानक शारीरिक संतुलन बिगड़ने पर गिर गया। ऐसे में बदहवास पटेल परिवार अपने घर के मुखिया धनुर्जय को नजदीकी दानसरा के डॉ. आनंद प्रधान के पास लेकर गए तो प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया।
तदुपरांत बुजुर्ग को रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तो पता चला कि उसके सीने में अंदरूनी चोटें थी। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत किसान ने इलाज के दौरान आखिरकार 27 सितंबर की शाम करीब सवा 6 बजे दम तोड़ दिया। दूसरे दिन जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए शोकाकुल परिजनों को सौंपने वाली पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

