Home रायगढ़ न्यूज स्वच्छ मेला में रंगबिरंगी पेंटिंग्स और मॉडल की लगी प्रदर्शनी

स्वच्छ मेला में रंगबिरंगी पेंटिंग्स और मॉडल की लगी प्रदर्शनी

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रायगढ़ क्लब में स्वच्छ मेला का आयोजन किया गया। मेले में छात्रों द्वारा बनाई गई रंग बिरंगी पेंटिंग्स और मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई थी। प्रदर्शनी इतनी आकर्षक थी कि निर्णायक दल को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देने के निर्णय लेने के लिए असमंजस में रहना पड़ा।

           गुरुवार दोपहर 3 बजे से प्रदर्शनी शुरू हुई। पूर्व में यह कार्यक्रम कमला नेहरू गार्डन में तय था, लेकिन बारिश को देखते हुए इसे रायगढ़ क्लब में करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में ओपी जिंदल तराईमाल, कार्मल स्कूल, संत टेरेसा स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिए। इसमें पेंटिंग्स के 69, मूर्ति कला के 5, भाषण के 4 और कबाड़ से जुगाड़ में दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ओपी जिंदल स्कूल तराईमाल के छात्र-छात्राओं ने कबाड़ से जुगाड़ मॉडल तैयार किया था। इसी तरह पांच बच्चों ने मूर्ति कला से स्वच्छता का संदेश देते हुए मिट्टी से आकृतियां बनाई थी। कार्यक्रम में ओपी जिंदल स्कूल तराईमाल के चार बच्चों ने भाषण स्पर्धा में हिस्सा लेते हुए अतिथियों एवं अन्य प्रतिभागियों के सामने अपने भाषण की प्रस्तुति दी।

                               सबसे ज्यादा आकर्षित छात्राओं द्वारा बनाई गई स्वच्छता का संदेश देने वाली पेंटिंग्स थी। इसे प्रदर्शनी के रूप में लगाया गया। अतिथि व दर्शकों ने इसे देखकर काफी प्रशंसा की। पेंटिंग इतने जीवंत और आकर्षक बनाए गए थे। स्वच्छता का संदेश देने वाली इन पेंटिंग्स में रंगों के उमंग को कलात्मक तरीके से कल्पनाओं के रंग में उकेरा गया था। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित होने वाले वृहद कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में जेसीआई रायगढ़ द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को मिनी पेंटिंग्स किट भेंट किया गया। इसी तरह लायंस क्लब के पदाधिकारी स्व. ऋषि वर्मा की पत्नी श्रीमती मनीषा वर्मा द्वारा प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। श्रीमती मनीषा वर्मा द्वारा पेंटिंग्स प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को शील्ड एवं विशेष उपहार भेंट किया जाएगा।

                             उपायुक्त सुतीक्षण यादव ने कहा कि संस्कार स्वच्छता स्वभाव स्वच्छता का नारा दिया गया है। संस्कार में स्वच्छता तो है ही इसे स्वभाव में लाना होगा। इससे ही हमारा शहर आपका शहर हम सब का शहर स्वच्छ, सुंदर और स्वच्छ, स्वस्थ रहेगा। इस दौरान उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने, कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने, निगम के रिक्शा या कचरा वाहनों को ही सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग देने की अपील भी की। मंच संचालन शहर के प्रख्यात चित्रकार मनोज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में लायंस क्लब प्राइड की आशा बेरीवाल, मनीषा वर्मा, डॉ सुधा देवांगन, सविता साहू, लायन लायन क्लब दिव्य ऊर्जा से अनिता कपूर, नागरिक सुरक्षा सेवा संघ से श्रीमती रेणु घोष, पुष्पा चौहान, बसंती चौहान, जेसीआई क्लब के अध्यक्ष विकास अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, बाल मंदिर स्कूल से पीयूष चौहा, निगम के अधिकारी व कर्मचारी सहित प्रतिभागी उपस्थित थे।

बोईरदादर में श्रमदान से हुई सफाई
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रति दिवस श्रमदान से सफाई भी निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है। गुरुवार की सुबह बोईरदादर वार्ड क्रमांक 24 मां मेडिकोज के पास श्रमदान से सफाई की गई है। इसमें निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

You may also like