पीएचई में 22 फर्मों के ठेकेदारों ने बोला हल्ला, 15 रोज का दिया अल्टीमेटम, कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। पीएचई यानी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में सोमवार को 22 फर्मों के ठेकेदारों ने हल्ला बोलते हुए जमकर नारेबाजी की। दरअसल, जल जीवन मिशन में काम करने के बाद भी 6 महीने से फूटी कौड़ी नहीं मिलने के कारण भन्नाए ठेकेदारों ने कलेक्ट्रेट जाकर भुगतान के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
सोमवार सुबह शहर के चक्रधर नगर स्थित लोक यांत्रिकी विभाग में उस समय बवाल की स्थिति हो गई, जब वहां ठेकेदारों के हुजूम लगा और वे पीएचई के खिलाफ नारे लगाते हुए अपना भुगतान मांगने लगे। पीएचई में जब ठेकेदारों के प्रदर्शन से तनाव का जहर घुल रहा था, उस वक्त कार्यपालन यंत्री परीक्षित चौधरी नहीं थे। ऐसे में बौखलाए ठेकेदारों ने कलेक्ट्रेट की तरफ रुख करते हुए वहां जाकर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ठेकेदार बजरंग अग्रवाल ने बताया कि 22 फर्म पीएचई में जन जीवन मिशन के तहत रायगढ़ में काम करती है। पिछले 6 महीने से किसी भी फर्म को 1 रुपए का भी भुगतान नहीं हुआ है। पेमेंट मांगने पर विभाग रोज नए-नए नियम बनाकर न केवल अपना पल्ला झाड़ लेता है, बल्कि सरपंच भी योजना को हैंडओवर नहीं ले रहे हैं। वहीं, कामकाज का फाइनल बिल नहीं हो पा रहा है। सरपंच के ऊपर पीएचई कोई भी दबाव नहीं बना रहा। अगर सरपंच हैंडओवर न लें तो कलेक्टर से बोलकर उसके ऊपर विभाग कार्रवाई नहीं करवाता है। यही नहीं, ठेकेदारों ने प्रशासनिक अफसरों को स्पष्ट रुप से ताकीद भी की है कि अगर 15 दिन के भीतर सभी 22 फर्मों का भुगतान और उनकी समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
जिन फर्मों को गुजरे 6 माह से भुगतान के लिए भटकना पड़ रहा है उसमें बजरंग अग्रवाल, धनंजय कुमार, सरस् गोयल, ओम कंस्ट्रक्शन, पारस इंटरप्राइजेज, राजेन्द्र तिवारी, हरिओम ट्रेडर्स, शंभू दुबे, डोरीलाल पटेल, ओमप्रकाश दुबे, भारत इंटरप्राइजेज, गंगोत्री मिनरल्स, आराध्या इंटरप्राइजेज, वेदांश इंटरप्राइजेज, रितेश कुमार अग्रवाल, आर्या कंस्ट्रक्शन, अरना इंटरप्राइजेज, राकेश कुमार अग्रवाल, बंसल कंस्ट्रक्शन, राम उजागर दुबे और छत्तीसगढ़ इंटरप्राइजेज शामिल हैं।