

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ जनपद के खैरपुर पंचायत में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर खैरपुर पंचायत में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत की सरपंच श्रीमती शशिरेखा, उपसरपंच श्रीमती चंदा गुप्ता और पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायत भवन में वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर सरपंच और उपसरपंच ने परंपरागत रूप से पांव पखारते हुए कर सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया और समाज में वरिष्ठजनों के योगदान को नमन किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही और सभी ने इस अनूठे सम्मान कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए सरपंच शशिरेखा ने वृद्ध दिवस की बधाई देते हुए वरिष्ठ जनों को अपना मार्गदर्शन मानते हुए आशीर्वाद मांगा।

उप सरपंच चंदा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठजन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनका अनुभव, मार्गदर्शन और आशीर्वाद ही हमारी भावी पीढ़ियों की शक्ति है। खैरपुर पंचायत सदैव बुजुर्गों के सम्मान और सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों को न केवल अंगवस्त्र पहनाया गया, बल्कि माल्यार्पण तथा फल वितरित कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश दिया कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान ही समाज की असली पहचान है।
