खरसिया/रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। ग्राम बायंग निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मनोहर चौधरी का निधन हो गया। शिक्षाविद चौधरी के देहावसान से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
83 वर्षीय श्री चौधरी अपने पीछे दो पुत्र, नाती-नतनियों सहित भरे-पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़कर दुनिया से विदा हो गए। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें खरसिया विधायक उमेश पटेल भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे।
खरसिया विधायक उमेश पटेल ने दिवंगत शिक्षक के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, मनोहर चौधरी कर्मठ और समर्पित शिक्षक थे। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। परिवार और समाज ने एक प्रेरणादायक व्यक्ति को खो दिया है। उनके निधन से क्षेत्र में गम का माहौल है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।