Home रायगढ़ न्यूज शिक्षा ही देश के विकास की है नींव : उमेश पटेल

शिक्षा ही देश के विकास की है नींव : उमेश पटेल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

खरसिया विधायक ने गेजामुड़ा में नवनिर्मित प्राथमिक शाला भवन का किया लोकार्पण

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने गत 13 दिसंबर को रायगढ़ विकासखंड के ग्राम गेजामुड़ा में 15 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक शाला भवन का विधिवत् पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को नए स्कूल भवन की शुभकामनाएं भी दी। नए स्कूल भवन के लिए ग्रामीणों, शिक्षकों और स्कूल के विद्यार्थियों ने विधायक उमेश पटेल को आभार व्यक्त किया।

                 मुख्य अतिथि के रूप में विधायक उमेश पटेल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही देश के विकास की नींव है। गेजामुड़ा में नया स्कूल भवन बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक होगा। नवनिर्मित भवन में विद्यालय के अध्ययन-अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संचालित होगा। वहीं गांव में नए स्कूल भवन की मांग भी आज पूरी हो गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नृत्यकला की शानदार प्रस्तुति भी दी।

       इस दौरान विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष निराकर पटेल, जिला पंचायत सदस्य पुनीता दिलीप पटेल, जनपद सदस्य गीता हरीश चौहान, सरपंच ग्राम पंचायत गेजामुड़ा सुखलाल सारथी, उप सरपंच विक्की पटेल, समस्त पंचगण एवं घनश्याम पटेल डोंगीतराई, कन्हैया पटेल बालमगोड़ा, लक्ष्मीनारायण पटेल पूर्व सरपंच, युवराज साहू डूमरपाली सहित शिक्षक, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

You may also like