Home रायगढ़ न्यूज धरती के देवदूत हुए डॉक्टर्स डे पर सम्मानित

धरती के देवदूत हुए डॉक्टर्स डे पर सम्मानित

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सीएमएचओ डॉ. बीके चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ में डॉक्टर दिवस का आयोजन किया गया। धरती के देवदूत कहे जाने वाले चिकित्सकों को इस दिन विशेष पर सम्मानित कर उनके सेवाभाव को नमन भी किया गया।

          डॉक्टर दिवस डॉक्टरों के अनमोल सेवाओं को सम्मानित करने के लिये मनाया जाता है। स्वास्थ्य और उपचार के प्रति डॉक्टरों की अटूट प्रतिबद्वता के लिए उनका आभार व्यक्त करने का एक खास अवसर है। यह खास दिन डॉक्टरो और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के योगदान का सम्मान करता है, साथ ही उनके नि:स्वार्थ भाव से लोगों को ठीक करने, समाज के प्रति डॉक्टरों के समर्पण और योगदान का सम्मान करने हेतु जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त डॉक्टरों को सम्मान करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

           डॉक्टर दिवस के अवसर पर वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. एच.उराव, डॉ. एस.एस.उपाध्याय, डॉ. वाय.के. शिंदे, डॉ. पदमन पटेल, डॉ. आर.एन.मंडावी, डॉ. रूपेन्द्र पटेल के साथ जिला स्थानीय कार्यालय रायगढ़ से डॉ. टी.जी.कुलवेदी, जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ. बी.पी.पटेल जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. केनन डेनियल जिला नोडल अधिकारी आईडीएसपी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैंकरा, डॉ. राजेश मिश्रा आरएमएनसीएच ए, जिला चिकित्सालय से डॉ. उषा किरण भगत, डॉ. सुषमा एक्का, डॉ. मीना पटेल, डॉ. प्रकाश चेतवानी, डॉ. दिनेश पटेल, डॉ. राजकुमार गुप्ता, विकासखंड से डॉ.रजनी पटेल, डॉ. दिनेश नायक, डॉ.अशोक अग्रवाल, डॉ. अभिषेक पटेल विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (खरसिया), डॉ. सुरेन्द्र कुमार पैंकरा, डॉ. हितेश जायसवाल विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (लोईंग), डॉ. आशीष मिंज विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (तमनार), डॉ. लखन पटेल विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (लैलूंगा), शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. काकोली पटनायक को भी सम्मानित किया गया।

You may also like