रायगढ़ (सृजन न्यूज)। तेलंगाना के एक कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के वीडियो को कांग्रेस ने छेड़छाड़ करते हुए जिस तरह वायरल किया, भाजपा उसकी निंदा करती है। यही नहीं, हार के भय से एडिटेट वीडियो वायरल करने वाले तत्वों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगा। यह कहना है – पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया का।
राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, जिला भाजपा उपाध्यक्ष महेश साहू ने जिला भाजपा कार्यालय में गृहमन्त्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो वायरल किए जाने के मामले में मीडिया के समक्ष अपनी बातें रखी।
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया ने दावा किया चूंकि, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, इसलिए कांग्रेसियों में भय उत्पन्न है, बौखलाहट है। कांग्रेस ने तेलंगाना के वीडियो को जिस तरह तोड़मरोड़ कर वायरल किया, उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। असल वीडियो भाजपा के पास आ चुकी है। दिल्ली सायबर सेल के माध्यम से असलियत सामने आ जाएगी।
वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने भी दावा करते हुए कहा, वीडियो को एडिट किया हुआ फाल्स है। हम रायगढ़ में भी एफआईआर दर्ज कराएंगे। भाजपा लोकसभा में 400 पार करने पूरी ऊर्जा झोंक चुकी है और नरेंद मोदी फिर देश की बागडोर सम्हालेंगे। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, श्रीकांत सोमावार, मनीष शर्मा, ओंकार तिवारी भी प्रमुख रूप से मौजूद थे।