Home रायगढ़ न्यूज आकाश की पहल से वार्ड वासियों को मिली नए खंबे की सौगात

आकाश की पहल से वार्ड वासियों को मिली नए खंबे की सौगात

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर की पुरानी बस्ती स्थित वार्ड क्रमांक 12 के लकड़ी टाल के पास विद्युत खंबा पिछले कुछ सालों से दयनीय स्थिति में थी, जिसकी हालात काफी नाजुक थी। उसके टूटकर गिरने से एक बड़ी दुर्घटना का सामना भी करना पड़ सकता था। वार्ड के बाशिंदों से इसकी जानकारी भाजपा के युवा नेता आकाश शर्मा को मिली। बिजली विभाग में अधिकारियों से चर्चा कर आकाश ने त्वरित मरम्मत की मांग की और 1 घंटे के बाद एक नया खंभा वार्ड वासियों को मिला।

                          आकाश शर्मा की जनसेवा की तारीफ सारे शहर में हो रही है। कांग्रेस के गढ़ को हिलाने में युवा नेता ने कमर कस ली है। लोगों का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवा नेता आकाश शर्मा को मौका दिया गया तोरायगढ़ के सभी 48 वार्डों में सबसे ऐतिहासिक चुनाव वार्ड क्रमांक 12 का माना व देखा जाएगा।

You may also like