

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित “नशामुक्त भारत अभियान “के अंतर्गत 30 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के उपरांत रायगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम महापल्ली में 4 अक्टूबर को उपसंचालक समाज कल्याण शिवशंकर पांडेय के मार्गदर्शन और निर्देशन में नशामुक्ति रैली निकाली गई।
जिला कार्यालय से उग्रसेन पटेल और नवरतन सिंह बिंझवार ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए नशा मुक्ति नारे लगवाए और लोगों को जागरूक किया। नशामुक्ति रैली के पश्चात उपसंचालक समाज कल्याण शिवशंकर पांडेय ने उद्बोधन में नशे के दुष्परिणामों और लोगों को नशामुक्त रहने की अपील की। साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के लिए संकल्प व शपथ भी दिलाई।
इस कार्यक्रम में महापल्ली के भारत माता वाहिनी समूह की अध्यक्षा श्रीमती अम्बिका यादव और सामूहिक सक्रिय महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। रैली के अंत में शिवशंकर पांडेय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

