Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़ इस्पात सिटी में उपलब्ध है सपनों का आशियाना

रायगढ़ इस्पात सिटी में उपलब्ध है सपनों का आशियाना

by SUNIL NAMDEO EDITOR

दीपावली तक सुरम्य वातावरण में किफायती कीमत पर मिल रहे प्लॉट्स

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कला और संस्कारधानी से औद्योगिक नगरी का रूप ले रहे रायगढ़ में लोगों को अपना आशियाना बनाने के लिए मुकम्मल जगह की तलाश को रायगढ़ इस्पात सिटी समाप्त करने जा रही है। शहर के गोरखा, इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के पास रायगढ़ इस्पात सिटी का शानदार प्रयास देखने को मिल रहा है। सुरम्य वातावरण में रायगढ़ इस्पात एन्ड पावर प्राइवेट लिमिटेड किफायती दामों पर शानदार प्लॉट्स जिलेवासियो के लिए लेकर आया है।

    ध्रुव अग्रवाल और कमल अग्रवाल ने बताया कि जिलेवासियो को एक अच्छे लोकेशन में उनको घर देने का हमारा यह छोटा सा प्रयास है। पहाड़ों और सुरम्य वादियों के बीच रायगढ़ इस्पात सिटी की हमने परिकल्पना की थीं जो अब धरालत पर उतरकर धीरे-धीरे साकार होने जा रहा है। जिलेवासियो के लिए हमने आकर्षक स्कीम भी रखे हैं जो दीपावली तक चलेगी। रायगढ़ इस्पात सिटी की सबसे बड़ी खासियत रहेगी कि मनभावन मंदिर, शानदार गार्डन, ओपन जिम, बॉक्स क्रिकेट, हेल्थ क्लब में इंडोर आउटडोर गेम्स के लिए शानदार स्थल रहेगा, क्लब हाउस, वॉकिंग ट्रैक से सुसज्जित रहेगी।

           उन्होंने आगे बताया कि हम यहाँ 250 प्लॉट्स दे रहे है जो प्लॉट्स के लिए इच्छुक हैं उनका भी स्वागत है और जो चाहते हैं मकान बनाकर दें उनका भी स्वागत है। यही नहीं, आकर्षक बैंक फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। रायगढ़ इस्पात सिटी कॉलोनी की  खास विशेषता यह है की यह स्थल ओपी जिंदल स्कूल, ओपी जिंदल हॉस्पिटल के बिल्कुल करीब है। ढिमरापुर चौक से लगभग 3 किलोमीटर और जानकी वाटिका होटल के बेहद करीब है यह कॉलोनी। रायगढ़ इस्पात सिटी में प्लॉट्स बुक करने के लिए इच्छुक लोग अधिक जानकारी के लिए 87208-11000 और 88238-21000 में सम्पर्क कर सकते हैं।

You may also like