Home रायगढ़ न्यूज राधारानी जन्म महोत्सव में परिवार के संग शामिल हुए डॉ. राजू

राधारानी जन्म महोत्सव में परिवार के संग शामिल हुए डॉ. राजू

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। राधामाधव अखण्ड संकीर्तन आश्रम विश्वासपुर (सरिया) में राधारानी जन्म महोत्सव तृतीय वर्ष राधाष्टमी का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। राधारानी का जन्म महोत्सव भाद्रपद मास के अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इसी तारतम्य में राधामाधव अखण्ड संकीर्तन आश्रम विश्वासपुर सरिया में हर्षौल्लास के साथ राधारानी जन्म महोत्सव तृतीय वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया गया, जहां डॉक्टर राजू अग्रवाल अपने परिवार सहित उपस्थित रहे।

  यह कार्यक्रम तीन दिवसीय था ।30 अगस्त को अधिवास रखा गया। 31 अगस्त को राधा अष्टमी को दोपहर 12 बजे से राधारानी का पंचामृत से अभिषेक, हल्दी लेपन एवं श्रृंगार किया गया। वहीं मृदंग पूजन 1 सितंबर की सुबह 9 बजे से विराट नगर भ्रमण, 108 खोल पूजा, दधीभांड भजन, महाप्रसाद सेवन एवं संकीर्तन भक्त विदाई किया गया। 31 अगस्त के अपरान्ह दोपहर 12 बजे से रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल के संस्थापक एवं समाजसेवी डॉ. राजू अग्रवाल अपने परिवार के साथ आश्रम में पूरे दिन कार्यक्रम में शामिल रहे। पूरे गांव वालों एवं अन्य भक्तों के साथ मिलकर मंदिर से ध्वज पकड़ कर विराट नगर भ्रमण उनके द्वारा किया गया।

    राधारानी का पंचामृत अभिषेक से लेकर भोग लगने और महाप्रसाद सेवन कार्यक्रम तक अपनी उपस्थिति देकर राधारानी जन्म महोत्सव का आनंद विभोर एवं भक्ति में लीनहोकर कार्यक्रम का आनंद लिया। गुरु नरसिंह दास महाराज के विशेष आशीर्वाद से डॉ. राजू अग्रवाल एवं उनके परिवार को राधा रानी का पंचामृत से अभिषेक, हल्दी लेपन और श्रृंगार करने का मौका मिला । इस पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा गुरु नरसिंह दास महाराज द्वारा तैयार किया गया।

You may also like