Home रायगढ़ न्यूज लीनेस क्लब की एरिया 11 कांफ्रेंस में डॉ. मनीषा त्रिपाठी हुईं सम्मानित

लीनेस क्लब की एरिया 11 कांफ्रेंस में डॉ. मनीषा त्रिपाठी हुईं सम्मानित

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। ऑल इंडिया लीनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट CM1द्वारा सत्र 2024के तहत एरिया 11कांफ्रेस का आयोजन शहर के सुप्रसिद्ध होटल ट्रिनिटी में गत 23 अक्टूबर को संपन्न हुआ। लीनेस क्लब के स्लोगन समर्पण संग सेवा को चरितार्थ करते हुए इस अधिकारिक यात्रा में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट लीनेस दीपा घई, डायरेक्टरी संपादिका लीनेस अंजना सिंह, केबिनेट सचिव लीनेस मंगला सिंघई की गरिमामय उपस्थिति में आयोजनकर्ता क्लब लीनेस प्रगति, सेवांजलि, दिव्य ऊर्जा, ग्रेटर, रुरल के संयुक्त तत्वावधान में शानदार कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ।

डॉ. मनीषा त्रिपाठी रहीं उद्घोषिका   

     कार्यक्रम में राज्यपाल अवार्ड से अलंकृत डॉ. मनीषा त्रिपाठी, प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ ने अपने चिर-परिचित ओज पूर्ण शैली में साहित्यक कविताओं और शेरों-शायरी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन कर समां बांधा।

मास्टर ऑफ सेरेमनी अवार्ड से बढ़ा मान

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा उन्हें कुशल उद्घोषिका बताया एवं उनके द्वारा किए गए शिक्षा एवं समाज सेवा हेतु किए गए उत्कृष्ट योगदान हेतु उन्हें मास्टर ऑफ सेरेमनी अवार्ड से सम्मानित किया गया। उपस्थित लीनेस सदस्यों को ऊर्जा से संचरित करने में डॉ. मनीषा कामयाब रहीं। कार्यक्रम की आयोजिका एरिया आफिसर लीनेस अर्चना मिश्रा रहीं। पॉंचो क्लब के लीनेस सखियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

एरिया आफिसर ने दिया धन्यवाद

खुशनुमा माहौल में कार्यक्रम संपन्न कराने में आयोजिका एरिया आफिसर लीनेस अर्चना मिश्रा ने डॉ. मनीषा त्रिपाठी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

You may also like